खबर लहरिया Blog सड़क खराब होने से नहीं चल पा रहे है वाहन

सड़क खराब होने से नहीं चल पा रहे है वाहन

जिला टीकमगढ़ ब्लाक जतारा गाँव दिगोड़ा से लेकर के धामना  तक की लगभग चार पाँच किलोमीटर की सड़क खराब है| जहाँ वाहन चलाना असंभव है

जब ग्रामीणों से बात किया गया तो ग्रामीणों का कहना है कि यहाँ से लेकर के धामना गाँव तक ऐसी ही सड़क चार पाँच साल से खराब है और सड़क से कई गाँव के लोग निकलते है जैसे धामना मऊ बछोड़ा सेराई मजना जतारा सहित इस रास्ते से 25 गाँव के दिन भर में हजारो की संख्या में निकलती है|

अगर इस रास्ते में टैक्टर खड़े हो जाए तो गड्डो में वाहन फिसल जाती है महिलाए गिर जाती है,  तो किसी को चोट आ जाती है, तो किसी को मोच आ जाती है|इसकी शिकायत पंचायत में किया गया है हम लोग ये चाहते है की इसका सुधार किया जाए और सड़क बने|

सतीश का कहना है की यह सड़क 15 सालों से खराब पड़ा है जब बारिश होती है, तो काफी दिक्क़ते होती है जब लोग गाड़ी में जाते है, तो चोट लगता रहता है उभर खाबड़ है गाडी को चला नहीं पा रहे है सही से साथ ही गाँव के लोग ये भी बता रहे है की इस रास्ते से हमारे बच्चे स्कूल नहीं जा पाते है और कभी जाते भी है तो समय से नहीं पहुंच पाते है जिससे उनको स्कूल में अध्यापक

लोग डाटते भी है| अगर बच्चे ही स्कूल नहीं जा पाएंगे तो कैसे अपनी पढ़ाई पूरी करेगें बच्चों का तो भविष्य खराब हो रहा है इस तरह से जैसे किसी की तबियत खराब अचानक से हो जाए तो हम लोग सही से लेकर नहीं जा पाते है रास्ते में ही ज़्यादा खराब होने लगती है और मरीज की हालत गंभीर हो जाती है तो ऐसे रास्ता खराब होने के कारण घटना घटने का डर बना रहता है|  कई लोगों को इस रास्ते पर एक्सीडेंट भी हो गये हैं इस रास्ते से सभी अधिकारी लोग निकलते हैं लेकिन इसका सुधार करने को कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं| जिसके चलते ग्रामीणों को समस्याओं से जूझना पड़ता है सुरेश कुमार श्रीवास्तव पद सहायक प्रबंधक टीकमगढ़ अधिकारी इनका कहना है कि यह 10 साल पुराना मार्ग है इसके सुधारने के लिए निर्धारित स्वीकृत हो गई है काम कराया जाएगा ठेकेदार को आदेश दे चुका है उससे प्लान करके काम कराया जायेगा|