अगर आपका जीमेल (Gmail ) भर गया हो और आप परेशान हो तो दो मिनट के अंदर आप जीमेल को खाली कर सकते हो। बताती हूँ कैसे, तब तक आप चैनल को सब्सक्राइब कर लीजिये और इस वीडियो को आखिरी तक जरूर देखना।
अपना जीमेल ओपन करिये वहां पर टाइप करिये। -has:attachment larger:1mb और एंटर दबा दीजिये। 10mb की साइड फाइल खुलकर आ जायेगी, उसे डिलीट कर दीजिये।
ये भी देखें – ईमेल भेजने का सही और आसान तरीका | Technical Gupshup
दूसरा ट्रिक, वेब ब्राउजर पर जाओ और टाइप करो-drive.google.com/#quota, इसके बाद आपका पूरा गूगल ड्राइव खुल जाएगा और यहाँ सारे फाइल एमबी के हिसाब से व्यवस्थित हैं जो फाइल आपको नहीं चाहिए वो आप हटा सकते हैं। इस वीडियो को उन लोग के साथ भी शेयर करिये जो ऐसी समस्या से परेशान हैं और ड्राइव खाली करने की एक और वीडियो मैंने बनाई है जो नीचे कमेंट बॉक्स में देख सकते हैं और दोस्तों में शेयर भी कर सकते हैं।
चलती हूँ फिर आउंगी एक नहीं ट्रिक के साथ, टाटा बाय-बाय!!
ये भी देखें – आपका स्मार्टफोन रहेगा सुरक्षित, ऐसे करें इस्तेमाल | Technical Gupshup
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’