खबर लहरिया खबरें दिन भर की दिनभर की बड़ी खबरें सिर्फ खबर लहरिया पर

दिनभर की बड़ी खबरें सिर्फ खबर लहरिया पर

अयोध्या-इलाहाबाद रेल मार्ग पर स्थित खजुरहट रेलवे स्टेशन के पास रेलवे पटरी पर अज्ञात युवक का क्षत-विक्षत मिला शव।

वाराणसी के चौबेपुर थाना अंतर्गत गाजीपुर रोड पर कार और बाइक में टक्कर हो गई। जिसमें एक बाइक पर 5 लोग बैठे थे चार की मौत हो गई और एक का ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है मौके पर ही पहुची पुलिस।

छतरपुर जिले के खेड़ी गांव में स्वास्थ्य केंद्र 4 साल से बना है लेकिन उद्घाटन के बाद कभी खुल ही नहीं।

छतरपुर के ही ग्राम कैंडी मैं 5 हैंड पाइप लगे हुए हैं जिसमें 3 खराब है और 2 में पानी कम आता है। ग्रामीणों के अनुसार पिछले 3 माझ से यही स्थिति है कंप्लेन करने पर भी कोई सुनवाई नहीं हुई।

केंद्र और ममता बनर्जी नीत पश्चिम बंगाल सरकार के बीच टकराव की स्थिति पैदा होने के बाद सीबीआई सूत्रों ने कहा कि जांच एजेंसी सोमवार को इस मुद्दे पर उच्चतम न्यायालय का रूख करेगी।

मणिपुर के फिल्ममेकर अरिबाम श्याम शर्मा ने पद्मश्री अवार्ड वापस कर दिया है। उन्होंने नागरिकता संशोधन विधेयक 2016 का विरोध करते हुए ये ऐलान किया।

मौनी अमावस्या पर कुंभ के दूसरे शाही स्नान के मौके पर प्रयागराज में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा।

आईसीसी ने सोमवार को इंटरनेशनल वनडे रैंकिंग की घोषणा की। रैंकिंग में टीम इंडिया के कुछ चुनिंदा खिलाड़ियों ने जबरदस्त बढ़त हासिल की है।

पाकिस्तान में इन दिनों हज सब्सिडी को लेकर संसद के भीतर और बाहर खूब हंगामा मच रहा है। इमरान खान की सरकार को हज सब्सिडी को खत्म करने के फैसले को लेकर विपक्षी दलों की आलोचना का सामना करना पड़ रहा है।