ललितपुर: लॉकडाउन में अधूरे पड़े शौचालय के कारण लोग खुले में जा रहे लोग शौच को :जिला ललितपुर ब्लाक महरौनी गांव जरया यहां पर करीब 20 लोगों के शौचालय नहीं बने हैं और पांच अधूरे पड़े शौचालय ,
लोगों का कहना है कि शौचालय ना होने के कारण कई प्रकार की दिक्कतें आ रही हैं और जिनके अधूरे शौचालय पड़े हैं उनका कहना है कि हम लोगों को कोई लाभ नहीं है शौचालय बनने का क्योंकि जब शौचालय नहीं थी जब भी हम लोग बाहर जाते थे और अब बन चुकी है तू भी बाहर जा रहे हैं किसी के गड्ढे नहीं बने हैं किसी की पानी की हो दी नहीं बनी है किसी की सीट नहीं बैठी है कई प्रकार की दिक्कतें आ रही हैं हम लोगों को बाहर जाने में जैसे बाहर जाते हैं तो लोग गाली गलौज करते हैं जिसके भी फसल में जाते हैं तो करीब 1 किलोमीटर दूर जाना पड़ता है सोच के लिए और बार बार खड़ा भी होना पड़ता है जैसे कोई पुरुष आ जाते हैं तो हम लोग तो यह चाहते हैं कि अगर सरकार ने सुविधा दी है तू इस शौचालय को पूर्ण करा दिया जाए जिससे हम लोग बाहर ना जाए और यही शौचालय में जाएं क्योंकि बाहर जाने में कई तरह की दिक्कतें आती हैं
अब इस तरह की परेशानी जब लोग पहले से ही समस्यायों से घिरे हैं इन मूलभूत सुविधाओं का न मिलना बहुत बड़ी दिक्कत है और इस गर्मी में लोगों को बाहर शौच के लिए जाना पड़ रहा है