खबर लहरिया ताजा खबरें महोबा- तालाब में जा रहा सुलभ शौचालय का पानी, संक्रमित हो रहे लोग

महोबा- तालाब में जा रहा सुलभ शौचालय का पानी, संक्रमित हो रहे लोग

जिला महोबा ब्लाक जैतपुर कस्बा कुलपहाड़ जहां के जन सुलभ शौचालय चौधरी तालाब जहां के अलग-अलग लोगों का आरोप है की शौचालय का पानी तालाब में गिरता है इस वजह से लोग परेशान हैं

इस तालाब में सैकड़ों लोग नहाते हैं और हजारों की संख्या में जानवरों भी पानी पीते हैं लोगों को कहना है कि 1 साल पहले जन सुलभ शौचालय नगर पंचायत द्वारा बनाया गया था जिससे वह घर जाता है और उसका जो शौचालय का और पानी होता है उसको तालाब में गिराया जाता है और नालों का पानी भी तालाब में गिर रहा है इससे पानी प्रदूषित हो रहा है

यहां के जन्म समाजसेवी देशराज अहिरवार का कहना है की हम लोग इस तालाब में नहाते थे जिससे हमें लग रहा है कि यह पानी प्रदूषित ना होय इसको लेकर हमने तहसील दिवस तक में दरखा संधि है जो शौचालय का गंदा पानी है वह तालाब में ना गिराया जाए ना ही नालियों का पानी गिराया जाए

सरकार तो हर जगह की साफ सफाई स्वच्छता अभियान चलाती है लेकिन जहां पर स्वच्छता पानी होता है वहीं पर नाला ही और शौचालय का पानी गिरा रहे हैं क्या इससे पानी स्वच्छ रहेगा यह सिर्फ नारा ही दिया गया है

यहां के कुछ युवाओं का कहना है कि पहले हम लोग इसी तालाब मे नहाते थे अब जो हम तालाब मे नहाते हैं खुजली उठती है क्योंकि यह पानी अब खराब हो चुका है

महिलाओं को भी कहना है कि हम लोग कपड़ा तालाब के पानी से ही दो केले जाते हैं जब तक कपड़े गीले रहते हैं तो बदबू मारते रहते हैं इसमें शौचालय का पानी

पिंकी नाम की लड़की ने बताया कि हम लोग अपने दरवाजे में तक नहीं बैठ पाते हैं जब हवा चलती है क्योंकि शौचालय का पानी वर होता है और इससे बहुत गंदगी आते हैं नाक में बाप गांव के इधर-उधर निकलते हैं

नगर पंचायत कुलपहाड़ के सफाई नायक संतोष का कहना है कि लोगों का गलत आरोप है हम लोग खुद में शौचालय का पानी तालाब मे नहीं डालते हैं और उसकी जब साफ सफाई कराते हैं शौचालय की टैंकरों में भरा के ही ले जाते हैं