खबर लहरिया आवास ललितपुर: आवास का पैसा नहीं मिलने से लोगों ने दिया एसडीएम को पत्र

ललितपुर: आवास का पैसा नहीं मिलने से लोगों ने दिया एसडीएम को पत्र

उत्तर प्रदेश जिला ललितपुर ब्लाक महरौनी आज यहां महरौनी में दिन मंगलवार तारीख 7,1,2020 संपूर्ण समाधान दिवस लगा हुआ है यआवास का पैसा नहीं मिलने से लोगों ने दिया एसडीएम को पत्र देबे आये किसी का 1 साल से आवास अधूरा पड़ा है

किसी का 2 माह से कई तरह की दिक्कतें आ रही हैं लोगों को अधूरा आवास है तो लोग अपनी डाले हुए हैं और उसी में रह रहे हैं फिर धान लेंटर नहीं करवा रहे हैं जिस वजह से हम लोगों को काफी दिक्कतें आ रही हैं हम एक माय से शिकायत कर रहे हैं बराबर हमारा पांच ₹600 खर्च हो गया है शिकायतें करते-करते पर काम बिल्कुल नहीं हुआ है हम लोग तो यह चाहते हैं

कि हमारे गांव में जाकर जांच की जाए कि अधूरा है कि ऐसे ही बोल रहे हैं सरकार ने आवास दिया है लेकिन हमे आवास का पैसा  न मिलने पर दीवारें खड़ी कर दी हैं पर लेंटर नहीं करवाया है बहुत सी दिक्कतें आ रही हैं हम लोग को तीन बार आ चुके हैं यहां संपूर्ण समाधान दिवस में और दो-तीन बार ललितपुर जा चुके हैं पर आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई है हम लोग तो वैसे चाहते हैं कि हमारी जांच की जाए अगर सही बोल रहे हैं तो उस पर कार्रवाई की जाए हमारा ऐसा ही अधूरा तो नहीं डाला रहेगा पहले मिट्टी का बना था तो कम से कम ढका तो था अब अकेली दीवारें खड़ी कर दी हैललितपुर: आवास के लिए 9 महिलाएं डीएम के पास दरख्वास्त देने आई

उसमें क्या होता है छाया तो है नहीं हम लोगों को पानी तो डाल दी है पर पढ़ने से क्या होता है कभी बारिश होती है तो हम बहुत ही परेशान होते हैं उसमें से पानी नीचे गिरता है चाहते हैं कि जांच की जाए और कार्रवाई की जाए ज्ञानेश्वर प्रसाद पद एसडीएम का कहना है कि हमारे पास शिकायत आई है उसकी कार्रवाई की जाएगी इस बारे में अभी हम आपको बाइट नहीं दे सकते लिखित में जानकारी दी है जांच होगी इसके पहले ही कुछ कार्रवाई की जाएगी ऐसा नहीं है जो शिकायतें आती है उस पर कार्रवाई की जाती है