खबर लहरिया आवास ललितपुर: आवास के लिए 9 महिलाएं डीएम के पास दरख्वास्त देने आई

ललितपुर: आवास के लिए 9 महिलाएं डीएम के पास दरख्वास्त देने आई

ललितपुर: गाँव कुम्हेड़ी में दिव्यांगों ने अपनी मांगों को लेकर दिया ज्ञापनजिला ललितपुर ब्लॉक महरौनी आज 15 नवंबर 2019 को महरौनी से 9 महिलाएं आई हुई हैं डीएम को आवास के बारे में दरख्वास्त देने के लिए इन लोगों का कहना है कि हम तो शुरू से ही परेशान हैं हमारे कच्चे मकान हैं हम लोग टूटे-फूटे घरों में रहते हैं तो कई प्रकार की दिक्कतें आती हैं हम लोग टोन एरिया में कई बार फार्म भर चुके हैं और फार्म भरते भरते हमारा कम से कम ₹3000 का खर्च आया है और जिसके पास टैक्टर जमीन जाएगा सब कुछ है उनके पहले से आवास बन चुके थे हम लोग गरीब हैं

मजदूरी करते हैं जमीन ज्यादा नहीं है फिर भी हम लोगों के आवास नहीं बन रहे हैं हम लोग आज यहां पहली बार आए हैं डीएम को दरख्वास्त देने के लिए इसके अलावा हम लोग नगर पंचायत में फार्म भरते रहे हम लोग तो बस यही चाहते हैं कि हमारे घर की इंक्वायरी की जाए और जांच करके अगर हम पात्र में आते हैं तो आवाज बनवाया जाए हम लोग मजदूरी करते हैं मजबूरी में मकान नहीं बना सकते हम लोग अपना पेट तो पाल नहीं पा रहे हैं|

आवाज कहां से  बना लेंगे यहां आए हैं तो यहां से हमें कुछ क्लियर जवाब नहीं मिला है कि किस तरह की कार्रवाई की जाएगी हम उनसे मिले हैं तो उनका कहना है कि आपका काम हो जाएगा बस इसी तरह का आश्वासन देते हैं और अभी हम लोग डीएम के पास तक नहीं पहुंच पाए हैं और वे उठ गए हैं आप लोगों की समस्या नहीं  विजय सिंह शिकायत अनुदेशक का कहना है कि जो महरौनी से आवास की शिकायत आई है उसको अभी डीएम के पास भेजा जाएगा डीएम साहब के साइन करवाए जाएंगे फिर कार्रवाई की जाएगी अगर इन लोगों की लिस्ट में नाम नहीं है तो इनके फार्म भरवाए जाएंगे ढूंढा विभाग के तहत और आवास बनाए जाएंगे ऐसा नहीं है कि आवाज ना बने आवाज सबके बनना है पर एक-एक करके जिन लोगों के नहीं बने उनके भी बन जाएंगे ऐसा नहीं है कि कोई शिकायत आती है और हम लोग कार्रवाई ना करते हैं कार्रवाई पूरी तरह से होती है