जिला ललितपुर ब्लॉक बार गाँव सुरी खुर्द में रहने वालों लोगों के अनुसार उनके और उनके आस-पास के गाँवों में वैक्सीन से होने वाली मौतों को लेकर डर बना हुआ है। लोगों ने बताया कि उनके गाँव में सिर्फ पांच लोगों ने ही वैक्सीन लगवाई है। जिसमें सरकारी कर्मचारी जैसे आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी महिला और अध्यापक शामिल हैं। इनके आलावा और किसी ने भी वैक्सीन नहीं लगवाई है। न ही वह लगवाना चाहते हैं।
उन्हें अपने आस-पास के गाँवों से सुनने को मिला है कि वैक्सीन लगवाने के बाद दस लोगों की मौत हो गयी है। बस इसी वजह से वह वैक्सीन नहीं लगवाना चाहतें। पहले उन्हें यकीन नहीं हुआ लेकिन जब उनके रिश्तेदारी में भी ऐसा ही हुआ तो उन्हें यकीन हो गया।
महरौनी समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक राजेश कुमार का कहना है कि अभी तक सिर्फ सरकारी कर्मचारियों को ही वैक्सीन लगाई गयी है। गाँव वालों को नहीं लगी है। कई बार उनकी टीम गाँव में वैक्सीन लगाने भी गयी। लेकिन गाँव वालों ने गाली-गलौच करके उन्हें भगा दिया। वह किसी को ज़बरदस्ती वैक्सीन लगवाना नहीं चाहते। जिनको वैक्सीन लगवाना है वह लगवा रहे हैं।
कोविड से जुड़ी जानकारी के लिए ( यहां ) क्लिक करें।