जिला ललितपुर के गाँव बंदपुरा के सभी किसानों की उड़द की फसल नष्ट हो गयी है। किसान परेशान है। यह ऐसा समय है जब सभी किसान उड़द की फसल बोते हैं। किसानों का कहना है कि कई सालों से उड़द, मूंगफली, सोयाबीन आदि की फसलें नहीं हो पा रही हैं। पिछले साल लगातार 20 दिन बारिश ही नहीं रुकी जिसकी वजह से वह खेत में बीज ही नहीं बो पाए।
ये भी देखें – बुंदेलखंड : ‘कजलिया’ नई फसल की उन्नति का प्रतीक
इस साल किसानों ने बारिश के पहले ही बीज बो दिए थे कि शायद बाद में बारिश हो जाए लेकिन बारिश नहीं हुई। अब किसान भुखमरी के कगार पर है।
ये भी देखें –
दीमक है फसलों के लिए फायदेमंद, मृत पौधों को सेंस करने की है क्षमता