यूपी के जिला ललितपुर ब्लॉक बिरधा गाँव पटसेमरा के लोग गांव में फैली गंदगी से परेशान है। लोगों का कहना है कि गाँव में सफाई कर्मी दो महीने में आते हैं। एक तो कोरोना महामारी से लोग परेशान है और ऊपर से गंदगी। नालियां पूरी भरी हुई हैं। नाली में पनपे मच्छर लोगों को काट रहे हैं। जिससे लोगों में मलेरिया के साथ बीमारियां फ़ैल रही हैं। लोग अपने घर के सामने की सफाई तो कर लेते हैं पर पूरी गली ही गंदी पड़ी हुई है। लोगों ने कई बार प्रयास किया। सफाई कर्मी से भी बात की। लेकिन कोई नहीं सुनता।
लोगों की मांग है कि उनके यहां जल्द से जल्द सफाई हो ताकि उनकी परेशानी दूर हो। खंड विकास अधिकारी दीपेंद्र पांडेय से खबर लहरिया ने इस मामले पर बात की। जिसके अनुसार, उनका यह कहना था कि उनके पास सफाई को लेकर बहुत सी शिकायतें आ रही हैं। मामले को संज्ञान में लेकर उनकी टीम को जल्द ही गाँव में भेजकर सफाई करवाई जायेगी। इसके साथ ही उनकी तरफ से समस्या को लेकर कार्यवाही की करवाई जाएगी।