खबर लहरिया ताजा खबरें ललितपुर : आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पर लगा मारपीट का आरोप, डीएम को दिया ज्ञापन

ललितपुर : आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पर लगा मारपीट का आरोप, डीएम को दिया ज्ञापन

जिला ललितपुर ब्लॉक महरौनी गांव समुंदर के लोगों का कहना है क्योंकि वह दलित जाति से हैं इसलिए उनके बच्चों को आंगनवाड़ी कर्मचारी उमा द्वारा पोषणहार नहीं दिया जाता। लोगों का आरोप है कि तकरीबन एक साल से वह परेशान हैं। उनसे कहा जाता है कि जब गांव के सभी बच्चो को पोषणार मिल जाएगा तब जाकर दलित समुदाय के बच्चों को पोषणहार दिया जाएगा। आंगनवाड़ी द्वारा उन्हें धमकियां और गाली-गलौच भी दी जाती है और उन्हें मारपीट के भगा दिया जाता है।

सिया नाम की महिला बताती हैं कि जब वह 1 नवंबर को अपनी नातिन के लिए पोषणहार लेने गयी थीं तो उमा, जो की आंगनवाड़ी में काम करती हैं उनके द्वारा महिला के साथ बहुत बुरा व्यवहार किया गया। इसी समस्या को लेकर उन्होंने डीएम को भी ज्ञापन दिया। डीएम द्वारा आश्वासन दिया गया है कि मामले को लेकर कार्यवाही की जाएगी।

ये भी देखें – LIVE कर्वी: आंगनबाड़ी केंद्र नहीं होने के कारण ग्रामीणों को हो रही परेशानी

दया भाई कहते हैं कि आंगनवाड़ी की उमा सीधे-सीधे उनके मुंह पर पोषणहार देने से मना कर देती हैं। वह कहते हैं कि उनके यहां की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अपने मायके में रहती है। इस वजह से वह गांव के लोगों से गाली-गलौच करती है। फिर भी गांव वाले उसके खिलाफ कुछ नहीं कहते और सहते रहते हैं। जब उन लोगों के साथ मारपीट की गयी तो उन्होंने शिकायत करने का फैसला लिया।

रामचरण अहिरवार ने हमें बताया कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उमा उनसे कहती हैं कि क्योंकि वह दलित जाति से है इसलिए उनके साथ छुआछूत की जाती है। जब उनकी बहू-बेटी के साथ मारपीट की गयी तो उन्होंने भी शिकायत का फैसला लिया। उनकी मांग है कि उनके मामले की सुनवाई की जाए।

ललितपुर के डीएम आलोक सिंह का कहना है कि पूरे मामले की जांच कराई जाएगी। अगर जांच के बाद अगर सब सही निकलकर आया तो सख़्त कार्यवाही की जाएगी।

ये भी देखें – टीकमगढ़: आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगो को लेकर पीएम और सीएम को लिखा पत्र|

(हैलो दोस्तों! हमारे  Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)