उत्तर प्रदेश में लगातार महिला हिंसा और शोषण से जुड़ी बड़ी-बड़ी घटनाएं सुनने को मिल रही हैं। जहां एक तरफ सरकार महिला सुरक्षा को लेकर बड़े बड़े वादे करती है, लगातार महिला हिंसा के खिलाफ आवाज़ उठाने के साथ उसे रोकने को लेकर जागरूकता अभियान चलाए जाते हैं। इसके बावजूद भी आए दिन किसी न किसी तरह का दर्दनाक मामले हमारे सामने आ जाता है।
ये भी देखें – लखीमपुर खीरी: पेड़ से लटके मिले दो ‘दलित नाबालिग बहनों’ के शव, पुलिस ने किया खुलासा
ताज़ा घटना लखीमपुर खीरी के निघासन कोतवाली क्षेत्र के एक गांव से सामने आई है। 14 सितम्बर को दो सगी बहनों को घर से घसीट कर खेत में आरोपियों ने पहले तो उनके साथ गैंगरेप किया। उसके बाद दोनों बहनों की हत्या करके उन्हें पेड़ से लटका दिया गया। म्रतक लड़कियों की मां ने बताया कि बड़ी बेटी की उम्र 17 साल थी और छोटी बेटी की उम्र 14 साल थी।
जिस रात को यह घटना हुई उस रात घर पर दोनों बहनों और माँ के अलावा कोई नहीं था। अचानक से घर में 6 लोग घुंसते हैं और लड़कियों को घसीट कर बाहर ले जाते हैं। क्यूंकि परिवार का घर खेतों के पास है और आसपास किसी और का मकान नहीं है इसलिए शोर मचाने पर भी कोई नहीं सुनता है।
ये भी देखें – लखीमपुर खीरी में गला रेतकर छात्रा की हत्या
मृतक लड़कियों की माँ चल नहीं पाती है, इसलिए वो भी अपनी बच्चियों की जान नहीं बचा पाई। आरोपियों ने लड़कियों के साथ बलात्कार करने के बाद उन्हें फांसी पर एक ही पेड़ में लटका दिया और मौके से फरार हो गए। जब सुबह पुलिस और गांव वालों ने छानबीन करना शुरू की तो लोगों को पेड़ से लटका शव बरामद हुआ।
मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और अब सभी आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। लेकिन परिवार की मांग है कि उन्हें इन्साफ चाहिए। परिवार चाहता है कि सभी आरोपियों को कड़ी से कड़ी सज़ा मिले।
ये भी देखें – छतरपुर : नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म का आरोप, 2 महीने बाद भी कोई कार्यवाही नहीं
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’