खबर लहरिया Blog Chandigarh University Leak Video Case : जांच के लिए SIT टीम का गठन, तीन आरोपी गिरफ़्तार

Chandigarh University Leak Video Case : जांच के लिए SIT टीम का गठन, तीन आरोपी गिरफ़्तार

पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय एसआईटी गठित कर दी गई है। अब तक 3 आरोपी इस मामले में गिरफ्तार हो चुके हैं।

                       आपत्तिजनक वीडियो के वायरल होने की अफवाह को लेकर चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में प्रदर्शन (फोटो साभार – Free Press Journal) 

पंजाब के चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी (मोहाली) में छात्राओं के आपत्तिजनक वीडियो लीक होने का मामला सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 17 सितंबर शनिवार देर रात को यूनिवर्सिटी के घरुआन परिसर में यह अफवाह फैली की कि कई छात्राओं के आपत्तिजनक वीडियो एक छात्रावास की लड़की द्वारा रिकॉर्ड किया गया है। इसके साथ ही उसने यह वीडियो शिमला में अपने एक दोस्त को भी शेयर किया है। इसके बाद से ही परिसर व सोशल मीडिया पर प्रदर्शन ने ज़ोर पकड़ लिया।

ये भी देखें – लखीमपुर खीरी : दलित बहनों को दुष्कर्म के बाद पेड़ से लटकाया, देशभर में फैली दहशत

जांच के लिए SIT टीम का गठन

पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय एसआईटी गठित कर दी गई है। अब तक 3 आरोपी इस मामले में गिरफ्तार हो चुके हैं।

आरोपी छात्रा के फोन से मिले 4 वीडियो

NDTV की प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, मोहाली के शीर्ष पुलिस अधिकारी नवरीत सिंह विर्क ने जानकारी दी कि युवती के फोन से सिर्फ चार वीडियो मिले हैं। ये सभी वीडियो उसी युवती के हैं, जो उसने बॉयफ्रेंड को भेजे थे। उन्होंने बताया कि प्रदर्शन कर रहे छात्रों की तरफ से किए जा रहे वीडियोज का मिलना अभी बाकी है। हालांकि, पुलिस अभी इस मामले की जांच कर रही है।

ये भी देखें – छतरपुर : नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म का आरोप, 2 महीने बाद भी कोई कार्यवाही नहीं

आत्महत्या की कोशिश अफवाह

वीडियो लीक होने की अफवाह के बाद कई छात्राएं प्रदर्शन के दौरान बेहोश हो गयी। वहीं आठ छात्राओं द्वारा आत्महत्या की कोशिश करने की भी खबर सामने आ रही थी। पुलिस ने दावा किया है कि किसी ने भी आत्महत्या का प्रयास नहीं किया है।

मामले में तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज़

पुलिस ने विश्वविद्यालय के एमबीए प्रथम वर्ष के छात्र को आईटी अधिनियम के विभिन्न प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया। वहीं उसके दोस्त और एक अन्य व्यक्ति को शिमला से पकड़ा गया।

The Tribune की रिपोर्ट के अनुसार, एक अधिकार ने कहा, “एक लड़की और उसके शिमला वाले दोस्त के खिलाफ सदर खरार पुलिस स्टेशन में आईटी अधिनियम की धारा 354-C (दृश्यता/ voyeurism) और 66(E) के तहत मामला दर्ज किया गया है।”

पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि मामले के पीछे कोई साजिश थी या यह ज़बरदस्ती पैसों की वसूली के लिए यह काम किया गया है।

सीएम ने दिया उच्चस्तरीय जांच का आदेश

पंजाब के सीएम भगवंत मान ने मामले की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। आगे कहा कि “दोषी पाए जाने वाले को बख्शा नहीं जाएगा। इस जघन्य अपराध को अंजाम देने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।

ये भी देखें – महोबा : महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म के मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार। जासूस या जर्नलिस्ट

60 आपत्तिजनक MMS वीडियो लीक होने की थी खबर

चंडीगढ़ विश्वविद्यालय के प्रो-चांसलर डॉ आरएस बावा ने कहा, “ऐसी खबरें थीं कि सोशल मीडिया पर 60 आपत्तिजनक एमएमएस साझा किए गए जिसके बाद कुछ लड़कियों ने आत्महत्या का प्रयास किया। यह पूरी तरह से झूठ और निराधार है। विश्वविद्यालय द्वारा प्रारंभिक जांच के दौरान, किसी भी छात्र से कोई वीडियो नहीं मिला है। सिवाय एक लड़की द्वारा शूट किए गए एक निजी वीडियो के, जिसे उसने अपने बॉयफ्रेंड के साथ साझा किया था। ”

वहीं यह बात भी सामने आ रही है कि छात्राएं पुलिस द्वारा की जा रही जांच से संतुष्ट नहीं है। राष्ट्रीय महिला आयोग की चेयरपर्सन रेखा शर्मा द्वारा सभी छात्राओं के मानसिक स्वास्थ्य को लेकर काउंसलिंग और उनकी सुरक्षा की बात रखी गयी है। छात्राओं के आपत्तिजनक वीडियोज़ का वायरल होना कितनी अफवाह है या इसमें कितनी सच्चाई है, अभी भी इसके लिए फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी हुई है।

ये भी देखें – बाँदा : नाबालिग के साथ गाँव के व्यक्ति द्वारा दुष्कर्म करने का आरोप

 

‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our   premium product KL Hatke