24 नवम्बर 2018, ज़िला ललितपुर, hindi news
बलात्कार और छेड़खानी का बढ़ावा, रोज़ खुले में शौच जाना महिलाओं के लिए किसी संघर्ष से कम नहीं है। ललितपुर ज़िले के गॉंव भौड़ी के लोगों का आरोप है कि लगभग 10 साल से उन्हें शौचालय जैसी सुविधा प्राप्त नहीं कराई गई है। गॉंव के लोग मजदूर हैं इसलिए अपना कमाया हुआ पैसा केवल खाने-पीने पर ही खर्च कर पाते हैं। शौचालय बनवाने के लिए पैसा ना होने की वजह से वो सरकार से इस सुविधा की मांग करते हैं। पर गॉंव का प्रधान भी उनकी बात नहीं सुनता है। महिलाओं को शौचालय न होने की वजह से काफी दूर खुले में शौच करने के लिए जाना पड़ता है। लोगों का कहना है कि वो पढ़े-लिखे नहीं जिस कारण वो लोग किसी बड़े अधिकारी को इसके बारे में शिकायत भी नहीं कर पाते हैं।