खबर लहरिया जिला फोन हो गया है फुल तो इस ट्रिक से बिना डिलीट किए करें खाली | Technical Gupshup

फोन हो गया है फुल तो इस ट्रिक से बिना डिलीट किए करें खाली | Technical Gupshup

हेलो, वेलकम टू टेक्निकल गपशप, आ गई हूँ मैं एक नई टेक्निकल ट्रिक लेकर, जो आप सबको पसंद आएगी।

अक्सर हम सभी लोग मोबाइल फोन के फुल होते स्टोरेज से परेशान रहते हैं। कई तरह की दिक्कतों का सामना भी करना पड़ता है। हमारे स्मार्टफोन की प्रोसेसिंग पावर काफी धीमी हो जाती है। फोन काफी हैंग करने लगता है, इस भाग-दौड़ भरी जिंदगी में फोन की स्पीड कम होने से झुंझलाहट तो होती ही है। अगर आप भी मोबाइल फोन के फुल होते स्टोरेज प्रॉब्लम से परेशान हैं, तो हम आपको एक कमाल की ट्रिक बताने वाले हैं।

इस ट्रिक की मदद से आप बिना कुछ डिलीट किए अपने फोन में एक्स्ट्रा स्पेस बना सकते हैं। ऐसे में आपके फोन की हैंग होने की समस्या भी दूर हो जाएगी और आपको अपना जरूरी डाटा भी नहीं खोना पड़ेगा। बिना कुछ डिलीट किए कैसे एक्स्ट्रा स्पेस बना सकते हैं? तो इसका जवाब है, हां ऐसा हो सकता है। इसके लिए आपको अपने जरूरी फाइल्स और फोल्डर्स को गूगल ड्राइव में अपलोड करना है।

ये भी देखें – इंस्टाग्राम के 5 फीचर, जिसे जानना है ज़रूरी | Technical Gupshup

पहले हम अपने फोटो, विडियो और फाइल्स आदि को सुरक्षित रखने के लिए हार्डडिस्क, पेनड्राइव आदि का उपयोग करते थे लेकिन आजकल ऑनलाइन स्टोरेज का उपयोग बहुत ही ज्यादा हो रहा है। ऑनलाइन या क्लाउड स्टोरेज में फाइल को रखना बहुत ही आसान और सुविधाजनक है। इसे आप कभी भी कहीं भी किसी भी डिवाइस से एक्सेस कर पाते हैं। यदि आप गूगल ड्राइव का उपयोग करते हैं तो आपको फ्री में 15 Gb का स्टोरेज स्पेस मुफ्त में मिल जाता है।

सबसे पहले जान लेते हैं गूगल ड्राइव क्या है? गूगल ड्राइव एक ऑनलाइन स्टोरेज सर्विस है जो की गूगल के द्वारा बनाया गया है जिसमे आप अपनी फोटो, विडियो, डाक्यूमेंट्स और फाइल्स आदि को अपलोड कर सुरक्षित रख सकते हैं।

गूगल ड्राइव का उपयोग करने के लिए आपके पास Google या Gmail का अकाउंट होना चाहिए। आप अपने गूगल ड्राइव की वेबसाइट में अपनी Gmail अकाउंट से लॉग इन कर सकते हैं और इसका उपयोग कर सकते हैं। गूगल ड्राइव पर जब आप लॉगइन हो जाते हैं तो यहां पर + (प्लस आइकन) का एक option दिखेगा उस पर click करें। अब यहां कुछ options नजर आएंगे जैसे folder, upload, और google docs. आप अपने file manager ( memory card ) में data रखते हैं। उसी तरह से यहां भी folders बनाकर category-wise रख सकते हैं।

ये भी देखें – ऐसे बनाएं अपना यूट्यूब चैनल और करें वीडियो अपलोड | Technical Gupshup

सबसे पहले folder पर click करें। और उसे एक नाम दें जैसे फोटो के लिए photos, images, pictures इस तरह कोई भी name लिख कर ok पर click करें। अब उस folder पर click करके open करें और + plus icon पर click करे। इसके बाद आपके phone या compute में मौजूद सभी data file नजर आएंगे। आपको जिस photo को save करना है उस पर click करें। आप एक से अधिक भी upload कर सकते हैं।

अगर आप मोबाइल से अपलोड कर रहे हैं तो वाईफ़ाई कनेक्ट करने का ऑप्शन मांग सकता है। और अगर आप कंप्यूटर पर अपलोड कर रहे हैं तो data upload होना start हो जाएगा। 100% upload होने के बाद वह photo आप ड्राइव पर देख सकते हैं।

इसी तरह आप audio, videos, pdf, contact number, docs को भी folder अनुसार upload कर सकते हैं। और अपने फोन से डिलीट कर सकते हैं ताकि आपका फोन खाली हो जाए और आप एक नई जगह घूमने का प्लान बना सकते हैं, और हाँ याद है न google drive पर आपको 15GB तक free space मिलता है। जो काफी है। तो अपलोड करिए फटाफट और वीडियो कैसी लगी कमेन्ट करना मत भूलना।

चलती हूँ फिर आऊँगी एक नये टेक्निकल गपशप में। बाय-बाय………

ये भी देखें – WhatsApp के वो 5 खास फीचर्स, जो बना देंगे चैटिंग को और भी मज़ेदार | Technical Gupshup

 

‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our   premium product KL Hatke