गेहूं के आटे के लड्डू बनाने की विधि
- दो किलो आटे में गुड़ या चीनी मिलाएं
- 400 ग्राम देसी घी लें
- आटे को भूरा होने तक भूनें
- ड्राइफ्रूट को छोटा-छोटा काट लें
- कढ़ाई में थोड़ा घी डालें व उसमें ड्राइफ्रूट को भूरा होने तक भूनें
- फिर चीनी की चासनी बनाकर आटे में मिलाएं
- गर्म आटे से ही हाथों की मदद से लड्डू बनाना शुरू कर दें
- इस तरह से कटिया के लड्डू बनकर तैयार हैं।
ये भी देखें – बाँदा : शादियों की ख़ासियत है माठ लड्डू और गूना
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’