हमने सुना ही होगा कि समाज को एक लड़की से किस तरह की बहू या पत्नी बनने की उम्मीद होती है। एक आदर्श पत्नी की तलाश हर लड़के और हर परिवार को होती है। एक ऐसी आदर्श पत्नी जो सबसे सुन्दर हो, पढ़ी-लिखी हो, जिसे सारे काम आते हों, जो ससुराल वालों की सेवा कर सके। लेकिन कभी सोचा है कि समाज को आदर्श पति की तलाश क्यों नहीं है।
ये भी देखें – ये गोगलप्पे का चक्रव्यूह है भइया! खाइन सब, पर बदनामी सहत औरत। बोलेंगे बुलवाएंगे हँसकर सब कह जाएंगे
हमेशा लड़की से ही एक आदर्श पत्नी बनने की उम्मीदें क्यों की जाती हैं? एक लड़के से ये सारी उम्मीदें क्यों नहीं की जातीं? इन सभी सवालों का जवाब ढूंढने पहुंची हमारी रिपोर्टर नाज़नी कुछ लोगों के पास। तो चलिए आप भी सुनिए लोगों का क्या कहना है।
ये भी देखें –
महिलाओं के सोलह सिंगार और पुरुषों के कितने? बोलेंगे बुलवाएंगे शो
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’