क्या आपको भी है रसगुल्ला खाने का शौक? अगर हाँ तो देर किस बात की। आइये प्रयागराज के घूरपुर गांव में जहाँ कुल्हड़ वाले रसगुल्ले बहुत मशहूर हैं। इसकी ख़ासियत यह है कि पूरे यूपी में केवल प्रयागराज में ही ऐसे रसगुल्ले मिलते हैं। इनकी दुकाने भी हाईवे पर स्थित हैं। यहाँ पर अधिकतर यात्री आते हैं और इस स्वादिष्ट व्यंजन से अपना मन ताज़ा करते हैं।
ये भी देखें – ढाबे स्टाइल पाव भाजी जिसे बनाना है बेहद आसान। आ गई रे चटोरी
रसगुल्ले की बिक्री भी इतनी ज्यादा होती है कि आस-पास के गांव के लोग किलो के हिसाब से पैक करवाकर ले जाते हैं। इन रसगुल्लों को कुल्हड़ में इस तरह से पैक किया जाता है कि इनकी गर्माहट घंटों तक बरकरार रहती है।
ये भी देखें – महोबा : सूपा गाँव के मशहूर ‘पेड़े’
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’