डिजिटल युग में अब कुछ भी अपना या ये कहें की प्राइवेट नहीं रह गया है। हर कोई आपके बारे में बिना आपसे पूछे आपके बारे में जान सकता है। जिसे आप अपने बारे में कुछ बताना नहीं चाहते वह भी। अब यह कितना खतरनाक हो सकता है यह तो आये दिन होने वाली साइबर घटनाओं को देखकर पता चल ही जाता है।
आज के हमारे इस वीडियो में मैं आपको डाटा और प्राइवसी से जुड़ी कुछ ऐसी चीज़ों के बारे में बताउंगी जिसका इस्तेमाल कर आप अपनी फ़ोन की सेटिंग्स के ज़रिये अपनी कुछ जानकारी को अपने तक सीमित रख सकते हैं।
सबसे पहले हम बात करेंगे फेसबुक के बारे में। आज के समय में बच्चे, युवा या ये कहें की बुज़ुर्ग भी फेसबुक का इस्तेमाल करता है। जानकारी के लिए कई चीज़ों को सर्च करता है लेकिन क्या आपको पता है कि आपके द्वारा सर्च की गयी चीज़ों के बारे और कोई भी जान रहा है? सोचकर ही डर सा लग जाता है तो इसके लिए आज में आपको फेसबुक सेटिंग्स से जुड़ी कुछ ज़रूरी बातें बताने जा रही हूँ।
अगर आप नहीं चाहते कि फेसबुक पर आपके द्वारा सर्च की चीज़ के बारे में फेसबुक को भी पता चले या ये उसके डाटा में सुरक्षित हो जाए, इसके लिए आप एक काम कर सकते हैं।
ये भी देखें – फोन में इमरजेंसी नंबर कैसे सेट करते है? | Technical Gupshup
फेसबुक एक्टिविटी ऑफ करने हेतु प्रक्रिया
प्रोसेस- सबसे पहले फेसबुक की “सेटिंग” में जाएँ
– उसके बाद “ऑफ फेसबुक एक्टिविटी” में जाएं
– वहां पर आपको तीन ऑप्शन दिखेंगे, तीसरे ऑप्शन पर क्लीक करने पर आपको तीन और ऑप्शन दिखेंगे।
– उसमें पहले ऑप्शन यानी फ्यूचर ऑफ-फेसबुक एक्टिबिटी ऑफ कर दें।
– हम अपने फोन में क्या-क्या एप और क्या क्या शॉपिंग करते हैं इन चीजों का ऐड आना बंद हो जाएगा।
ये तो बात हो गयी फेसबुक की। अब हम बात करेंगे जीमेल की जिसका इस्तेमाल प्रोफेशनल जिंदगी में बेहद ज़्यादा देखा जाता है। हम किसी भी साइट पर अगर जाते हैं तो सबसे पहले हमसे हमारी जीमेल आईडी ही मांगी जाती है। इसके बाद आपकी प्राइवसी, आपकी अपनी नहीं रह जाती क्योंकि जीमेल को पता होता है कि अपने कब, कहां, किस जगह, किस समय पर किस वेबसाइट पर क्लिक किया है। वह आपके पल-पल की खबर रखता है। इसे कुछ हद तक रोका जा सकता है। इसके लिए बस आपको जीमेल की सेटिंग्स पर जाना होगा।
– सबसे पहले जीमेल खोलें।
– इसके बाद “मैनेज गूगल अकाउंट” पर जाएं।
– फिर आपके सामने आपको कई सारे ऑप्शन दिखेंगे जिसमें से आपको “डाटा एंड प्राइवसी” वाले विकप्ल पर क्लिक करना होगा।
– विकल्प पर जाने के बाद थोड़ा नीचे स्क्रॉल करिये।
– आपके सामने तीन और ऑप्शन दिखाई देंगे।
वेब एंड एप्प एक्टिविटी
लोकेशन हिस्ट्री
यूट्यूब हिस्ट्री
आप इन तीनों विकल्पों पर एक-एक करके जाएँ और जहां “टर्न ऑन” लिखा है उसे दबाएं। इसके बाद आपकी सारी एक्टिविटी ऑफ हो जायेगी। इसका मतलब यह है कि इस दौरान कोई आपकी लोकेशन या आपके द्वारा सर्च की गयी चीज़ों के बारे में नहीं जान पायेगा।
ये भी देखें – Gmail का स्टोरेज दो मिनट में खाली करें | Technical Gupshup
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’