खबर लहरिया National फोन में इमरजेंसी नंबर कैसे सेट करते है? | Technical Gupshup

फोन में इमरजेंसी नंबर कैसे सेट करते है? | Technical Gupshup

हैप्पी न्यू ईयर दोस्तों, आई होप न्यू ईयर आप सबका बहुत अच्छा बीत रहा होगा? तो चलिए बिना देर किये शुरू करते हैं आज की Technical Gupshup / टेक्नीकल गपशप।

बेशक Smart phones आप लोग सालों से चला रहे हैं लेकिन, फिर भी कुछ ऐसी चीजें है जिनके बारे में शायद आपको न पता हो। आज मैं जिस settings के बारे में बात करने जा रही हूँ वह आपके लिए बहुत ज़रूरी है। वीडियो को लास्ट तक देखिएगा और शेयर भी करियेगा।

ये भी देखें – Gmail का स्टोरेज दो मिनट में खाली करें | Technical Gupshup

सोचिये आप कहीं बाहर हैं और आपका एक्सीडेंट हो जाए, भगवान करे ऐसा कुछ हो। लेकिन इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में कुछ कहा भी नहीं जा सकता। ऐसे में लोगों को आपका फोन मिल जाएगा लेकिन वह आपके बारे में कुछ जानते नही होंगे। ऐसे में अगर आपने अपने फोन में एमरजेंसी जानकारी जोड़ी हुई होगी तो वे आपके इमर्जन्सी कांटेक्ट को देखकर उनसे सम्पर्क कर सकते हैं और उनको आपके बारे में बता सकते हैं। आपको बता दें कि एमरजेंसी इन्फॉर्मेशन (आपातकालीन सूचना)  के कांटेक्ट वाले ऑप्शन में आप तीन अलग-अलग नंबर एड यानी जोड़ कर सकते हैं।

सेटिंग में जाइये और सर्च करिये इमरजेंसी इन्फॉर्मेशन। आपको बता दें कि अलग-अलग फोन में अलग तरह के ऑप्शन होंगे। इस फीचर की सहायता से आप अपने कुछ खास नंबर्स को इमरजेंसी डायलर में एड कर सकते हैं जिससे यदि कभी आवश्यकता हुई तो बिना आपके फोन का पासवर्ड जाने कोई भी फोन को नीचे से स्क्रॉल करके एमरजेंसी इन्फॉमेशन और कांटेक्ट भी देख सकता है।

इस वीडियो को ज़्यादा से ज़्यादा अपने दोस्तों के साथ शेयर करिये ताकि वह भी इस सेटिंग के बारे में जान सकें और एमरजेंसी इन्फॉर्मेशन एड कर सकें।

चलती हूँ फिर आउंगी एक नई गपशप के साथ।

ये भी देखें – इंस्टाग्राम के 5 फीचर, जिसे जानना है ज़रूरी | Technical Gupshup

 

‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our premium product KL Hatke