अंत्योदय अन्न योजना केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गयी योजना है जिसमें आर्थिक रूप से कमज़ोर व दिव्यांग व्यक्ति को सस्ती दरों पर खाद्य पदार्थ सरकार द्वारा प्रदान किया जाता है।
देश में बेरोज़गारी की समस्या सालों से बनी हुई है। कई लोगों के पास आय का कोई साधन नहीं है। ऐसी स्थिति में वह अपने परिवारों के लिए राशन खरीद पाने में असमर्थ महसूस करते हैं। इसी को देखते हुए केंद्र सरकार ने “अंत्योदय अन्न योजना” की शुरुआत की।
ये भी देखें – छतरपुर : “स्किल हब योजना” के तहत कराया जा रहा फ्री कंप्यूटर कोर्स
दिवायंगो के लिए लाभ
इस योजना के अंतर्गत देश के दिव्यांग व्यक्तियों को खाद्य पदार्थ सस्ती दरों पर प्रदान किये जाएंगे। इसके साथ ही दिव्यांगों के प्रति परिवारों को हर महीने 35 किलो अनाज दिया जाएगा। सभी राज्यों को यह भी सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि कोई भी दिव्यांग इस योजना से वंचित न रहें।
अंत्योदय अन्न योजना के लाभ
– देश के अंत्योदय कार्ड धारकों और दिव्यांग व्यक्तियों को इसका लाभ मिलेगा।
– हर महीने सस्ती कीमत पर खाद्य दिया जाएगा।
– योजना के तहत लाभार्थी को 35 किलोग्राम गेहूं, 2 रुपये प्रति किलोग्राम और धान 3 रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से दिया जाएगा।
– योजना मुख्य रूप से गरीबों के लिए आरक्षित है। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के गरीब परिवार को इस योजना का लाभ मिलेगा।
– अन्त्योदय परिवार के लिए चुने गए आवेदक के परिवार को “अन्त्योदय राशन कार्ड” मान्यता प्राप्त करने के लिए अद्वितीय कोटा कार्ड प्रदान किया जाएगा।
ये भी देखें – चित्रकूट : पीएम ग्रामीण आवास योजना से आज भी वंचित है ग्रामीण
अंत्योदय अन्न योजना – ग्रामीण क्षेत्र के लाभार्थी
– 15 हज़ार तक की वार्षिक आय मिलने वाले परिवार
– वृद्धावस्था पेंशन धारी
– छोटे और सीमांत किसान
– भूमिहीन खेतिहर मज़दूर
– शारीरिक रूप से दिव्यांग व्यक्ति
– निरीक्षक विधवा
– ग्रामीण कारीगर या शिल्पकार जैसे कुम्हार, बुनकर, लोहार, बढ़ई और झुग्गीवासी।
अंत्योदय अन्न योजना – शहरी क्षेत्र के लाभार्थी
– 15 हज़ार तक की वार्षिक आय मिलने वाले परिवार
– झुग्गियों में रहने वाले लोग
– दैनिक वेतन वाले लोग जैसे की रिक्शा चालक
– फुटपाथ पर फल और फूल बेचने वाले
– घरेलू नौकर ( हेल्पर)
– निर्माण श्रमिक
– विधवा या दिव्यांग
– स्नेक चार्मर ( सांप का खेल दिखाने वाले)
– रैग पिकर ( कूड़ा बीनने वाले)
– कॉबलर ( मोची)
ये भी देखें – जल जीवन मिशन योजना से अंजान लोग
अंत्योदय अन्न योजना के दस्तावेज़ (पात्रता )
– आवेदक गरीबी रेखा (बीपीएल) से नीचे जीवन यापन करने वाला होना चाहिए।
– आवेदक नामित प्राधिकारी द्वारा ज़ारी अन्त्योदय राशन कार्ड के लिए चयनित होना चाहिए।
– आधार कार्ड
– निवास प्रमाण पत्र
– पहचान प्रमाण पत्र
– संबंधित पटवारी द्वारा ज़ारी किया लाभार्थी का आय प्रमाण पत्र
– आवेदक का इस आशय का एक हलफनामा कि उसने पहले कोई राशन कार्ड धारण नहीं किया है।
– मोबाइल नंबर
– पासपोर्ट साइज़ फोटो
अन्त्योदय अन्न योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
– अगर आवेदक को योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करना है तो उसे राष्ट्रिय खाद्य सुरक्षा अधिनियम की https://nfsa.gov.in/ आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
– इसके बाद आपको फॉर्म में जैसे- नाम, पता, आय, मोबाइल नंबर, जाति आदि भरनी होगी।
– फिर सभी दस्तावेज़ों को स्कैन करके उसे साईट पर अपलोड करना होगा।
– इस तरह से आपका फॉर्म पूरा हो जाएगा।
अन्त्योदय अन्न योजना के लिए ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया
– योजना का लाभ पाने के लिए आवेदक को खाद्य आपूर्ति विभाग में जाकर आवेदन करना होगा।
– पहले आपको अन्त्योदय अन्न योजना का फॉर्म भरना होगा।
– इसके बाद फॉर्म में पूछी गयी जानकारी जैसे- नाम, पता, आय, मोबाइल नंबर आदि भरना होगा।
– इसके बाद आपको फॉर्म के साथ सभी ज़रूरी दस्तावेज़ लगाना होगा।
– फॉर्म जमा करने के बाद फॉर्म की जांच की जायेगी। इसके बाद विभाग के अधिकारी द्वारा यह निर्णय लिया जाएगा कि व्यक्ति योजना का लाभ पाने योग्य है या नहीं।
सरकार द्वारा शुरू की गयी यह योजना गरीब परिवारों के लिए उपयुक्त तो है पर यहां सबसे बड़ी बात विभाग के चक्कर लगाने की है। जिन ग्रामीण परिवारों को योजना के बारे में पता है वह कोशिश करते हैं कि किसी तरह से उन्हें योजना का लाभ मिल जाए। पर गाँव से विभाग की दूरी, उसमें लगाने वाला किराया, दस्तावेज़ की कमी, विभागीय अधिकारी की मंज़ूरी आदि चीज़े गरीब व्यक्ति को योजना का लाभ पाने में कहीं न कहीं अड़चन पैदा करती है।
जिन योजनाओं की लाभ प्राप्ति के लिए लंबी प्रक्रियाएं होती हैं, अमूमन गरीब परिवार उन योजनाओं का लाभ नहीं उठा पाते हैं। ऐसे में ज़रुरतमंद परिवारों को लाभ मिले, यह सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार क्या कर रही है यह सवाल सामने आता है। जब योजना गरीबों के लिए शुरू की गयी है तो यह जानना बेहद ज़रूरी हो जाता है कि उन्हें योजना के बारे में पता है या नहीं या फिर उन्हें योजना का लाभ मिला है या नहीं।
ये भी देखें – बुंदेलखंड : यूपी जल योजनाओं के लाभ से वंचित ग्रामीण क्षेत्र
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें