Agast Flower : अगस्त का पेड़ एक औषधीय वृक्ष है। इस वृक्ष के पत्ते, जड़, फल, बीज और छाल का इस्तेमाल दवाई बनाने के काम में आता है। इसके बीज से तेल भी निकाला जाता है। बता दें, इसकी पत्तियों में प्रोटीन, कैल्शियम, फास्फोरस, आयरन और विटामिन ऐ,बी. और सी पाया जाता है जबकि, इसके फूलों में 70% प्रोटीन और विटामिन बी और सी पाया जाता है, तभी तो गांव में लोग इसे बड़े ही चाव से खाते हैं। इसके अलावा अन्य पोषक तत्व भी प्रचुर मात्रा में पाया जाता है। इसकी फूलों में बिटामिन बी और सी होने के कारण त्वचा सम्बन्धी बीमारियों में इसका प्रयोग खासतौर पर किया जाता है।
ये भी देखें – लखीमपुर खीरी : ‘धरती का फूल’ के नाम से जानी जाती है ये अनोखी सब्ज़ी
हर मौसम में आपको इसमें फूल नजर आएंगे। एक बार फिर लगा देने से सालों साल तक यह फूल देता रहता है। अगस्त फूल चार रंगो में निकलते हैं, नीला, पीला, लाल व सफ़ेद। आपको बिहार में ज़्यादातर सफ़ेद फूल ही देखने को मिलेगा।
ये भी देखें – महिलाएं कम आय में बना रही फूलों की माला, महिला रोज़गार योजनाओं की दिखा रही फेल तस्वीर
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’