14 नवम्बर 2018, ज़िला चित्रकूट, hindi news
चित्रकूट ज़िले के अगरहुंडा गॉंव के बच्चे से लेकर जवान तक सभी के हाथों में रस्सी में बनाने का हुनर है। जिसके ज़रिये वो लोग खटिया बनाया करते हैं। लेकिन इसको बनाने में काफी मेहनत भी लगती है। भारी लकड़ी से कूटकर इस रस्सी को बनाया जाता है।
पिछले कई सालों से रस्सियों का व्यवसाय इस गॉंव के लोगों का पेट भर रहा है। गॉंव में बनी रस्सियों का इस्तेमाल खटिया, खटोली, माचा और मचिया बनाने में किया जाता है।