खबर लहरिया National Panna: बाघ लौटे लेकिन इंसान छूट गए

Panna: बाघ लौटे लेकिन इंसान छूट गए

पन्ना टाइगर रिजर्व की पहचान देश-विदेश में बाघों की बढ़ती हुई संख्या के लिए प्रसिद्ध है। यहां लगातार बाघों की संख्या बढ़ रही है। पन्ना टाइगर रिजर्व को बाघों से आबाद बनाने के लिए 13 गांवों को विस्थापित किया गया है। ऐसा ही एक विस्थापित गांव उमरावन है, जहां के लोगों को 2015 में विस्थापित किया गया था। लेकिन 10 साल बाद भी उस गांव के 10 लोगों का परिवार आज भी वहीँ रह रहा है कारण उनके बच्चों को मिलने वाला मुआवजा अभी तक नहीं मिला है। ये मामला अभी जबलपुर हाईकोर्ट में चल रहा है। लेकिन गाँव में उनकी ज़िंदगी कैसी है मुआवजा न मिलने का कारण क्या है और गाँव के विस्थापित होने का दर्द आज हम उनसे ही सुनते है।

ये भी देखें –

Madhav National Park: मध्य प्रदेश का माधव राष्ट्रीय उद्यान बना भारत का 58वां ‘टाइगर रिजर्व’