भारत देश अपनी संस्कृति, विविधता, एकता के लिए अतुल्य भारत कहलाता है। आज अतुल्य भारत की एक ऐसी ही अनोखी धरोहर हम आपको दिखाने जा रहे हैं यूपी के कौशांबी से। उत्तर प्रदेश का कौशांबी जिला जैन व बौद्ध भूमि के रूप में प्रसिद्ध है। ऐसा माना जाता है कि ये शहर बौद्ध व जैनों का सबसे पुराना केंद्र है।
यहाँ आपको पौराणिक, धार्मिक और इतिहास से जुड़े कई मंदिर एवं प्राचीन इमारतें देखने को मिल जाएंगी। इन्हीं में से एक इमारत अशोक स्तंभ स्थल भी है। इस स्तंभ में प्राचीन भाषाओं में लेख लिखा हुआ है।
ये भी देखें – बिहार का तेलहर कुंड, यहाँ हरियाली भी है और सुकून भी
स्थल के चारों तरफ घरों के अवशेष देखने के लिए मिले, ये पुराने ज़माने के घर लगते हैं इनकी मरम्मत करा दी गई है। यह स्थल बौद्ध धर्म के तीर्थयात्रियों के लिए क्षेत्र के मुख्य आकर्षणों में से एक है। अशोक स्तम्भ के पास में ही एक कुआं भी है जो फिलहाल बंद पड़ा है। यह जगह ऐतिहासिक दृष्टि से तो बहुत महत्वपूर्ण लेकिन रख-रखाव की कमी के चलते ज़्यादा लोग न ही यहाँ आते हैं और न ही इस जगह के बारे में लोगों को पता है।
ऐतिहासिक धरोहरों ख़ज़ाने से लैस इस शहर में मौजूद ज़्यादातर पर्यटक स्थलों का हाल आज बेहाल हो चुका है। प्रशासन की तरफ से भी इन जगहों का सुंदरीकरण कराने में कोई योगदान नहीं रहता। पर यही तो वो अनोखी चीज़ें ही हैं जो हमारे देश को अतुल्य बनाती हैं, तो फिर क्यों इनकी रक्षा करने में कोई आगे नहीं आ रहा।
ये भी देखें – बिहार की सोन भंडार गुफा के पीछे क्या है रहस्यमयी कहानी? आइए जानते हैं
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें