खबर लहरिया Blog Jharkhand train accident: झारखंड में अफवाह के चलते रेल हादसा, 2 की मौत, कई घायल

Jharkhand train accident: झारखंड में अफवाह के चलते रेल हादसा, 2 की मौत, कई घायल

पूर्वी रेलवे ने कहा कि यात्री पटरियों पर चल रहे थे जब वे ट्रेन की चपेट में आ गए। साथ ही उनके द्वारा किसी भी तरह की आग लगने की खबरों से भी इंकार कर दिया गया है।

                                                         फोटो साभार – पीटीआई

झारखंड के जामताड़ा जिले में बुधवार 28 फरवरी की शाम को रेल दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गयी और कई लोग घायल हो गए। जानकारी के अनुसार ट्रेन में आग लगने की अफवाह से अंगा एक्सप्रेस में भागलपुर से बेंगलुरु जा रहे यात्री ट्रेन से उतर गए। इस दौरान यात्रियों ने भागने की कोशिश की। मार्ग पर चल रही एक अन्य ट्रेन ने उन्हें कुचल दिया। जाँच अभियान जारी है और कहा जा रहा है मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है।

पीटीआई रिपोर्ट के अनुसार, जामताड़ा के उपमंडलीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) मुजीबुर रहमान ने कहा कि, “यह दुर्घटना झारखंड की राजधानी रांची से करीब 140 किलोमीटर दूर कलझरिया के पास हुई। “अब तक दो लोगों के शव बरामद किए गए हैं। तलाशी अभियान जारी है और मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है।”

पूर्वी रेलवे के अधिकारी कौशिक मित्रा ने कहा कि, “विद्यासागर कासितार से गुजरने वाली ट्रेन संख्या 12254 से कम से कम दो किमी दूर ट्रैक पर चल रहे दो लोग ट्रेन की चपेट में आ गए। आग लगने की कोई घटना नहीं हुई है। फिलहाल, दो मौतों की पुष्टि की गई है। इस मुद्दे की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन किया गया है।”

ये भी देखें – भारत में होने वाले ट्रेन हादसों की जानें वजह, ज़िम्मेदार कौन? 

आग लगने की खबरों से किया इंकार

पूर्वी रेलवे ने कहा कि यात्री पटरियों पर चल रहे थे जब वे ट्रेन की चपेट में आ गए। साथ ही उनके द्वारा किसी भी तरह की आग लगने की खबरों से भी इंकार कर दिया गया है।

एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, कई लोगों के मारे जाने की आशंका है पर सही संख्या की अभी तक पुष्टि नहीं हुई है। जामताड़ा के डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि मेडिकल टीमें और एम्बुलेंस घटनास्थल पर भेज दी गई हैं।

एसडीएम अनंत कुमार ने कहा कि “जो लोग कुचले गए वे यात्री थे और वे एक ट्रेन से उतरे थे और दूसरी लोकल ट्रेन ने उन्हें कुचल दिया। हम एक हेल्पलाइन स्थापित करने की कोशिश कर रहे हैं ताकि परिवारों को जानकारी मिल सके।” इसकी जानकारी एएनआई ने वीडियो के माध्यम से दी।

जामताड़ा के विधायक का बयान

जामताड़ा के विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि उन्हें दुर्घटना के बारे में पता चला है और वह जामताड़ा के लिए रवाना होंगे। विधायक ने कहा, “मैंने इसके लिए जिम्मेदार लोगों की पहचान करने के निर्देश दिए हैं। हम इस मुद्दे को विधानसभा में भी उठाएंगे। मृतकों की अभी तक पहचान नहीं हुई है।”

घटनास्थल का वीडिओ सोशल मीडिया X पर साझा किया गया। वीडिओ में बचावदल देखे जा सकते हैं जो शव को ले जा रहे हैं।

अफवाह के चलते हुआ हादसा

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ट्रेन में आग लगने की अफवाह की वजह से किसी ने गाड़ी की चैन खींच दी। जिस वजह से ट्रेन रुकते ही यात्री ट्रेन से उतरने लगे। तभी दूसरी तरफ से कूदने की वजह से आसनसोल से जसीडीह की ओर से जा रही ईएमयू पैंसेजर ट्रेन की चपेट में कई यात्री आ गए।

रेलवे ने यह कहा

रेलवे ने कहा कि, “जबकि ट्रेन संख्या 12254 अंगा एक्सप्रेस विद्यासागर कासितार के बीच किमी 269/19 पर गुजर रही थी। पूर्वी रेलवे के आसनसोल डिवीजन में 1900 बजे (शाम 7 बजे) अलार्म चेन पुलिंग (एसीपी) के कारण रुक गई। 19.07 (7.07 बजे) पर दो व्यक्ति जो लोग ट्रैक पर चल रहे थे। कम से कम दो किलोमीटर दूर एक अप लाइन पर मेमू ट्रेन की चपेट में आ गए, जहां ट्रेन रुकी थी।”

 

‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our  premium product KL Hatke