खबर लहरिया ताजा खबरें झारखंड में भीड़ ने जय श्रीराम के नारे लगवाने के बाद मुस्लिम युवक को मारा

झारखंड में भीड़ ने जय श्रीराम के नारे लगवाने के बाद मुस्लिम युवक को मारा

Credit: Wikimedia Commons

झारखंड के सरायकेला जिले के खरसावां में चोरी के शक में भीड़ ने 24 साल के मुस्लिम युवक को जमकर पीटा, जिसकी बाद में मौत हो गई. तबरेज अंसारी नाम के इस युवक को कई घंटे तक पीटा गया। इसके बाद 18 जून को उसे पुलिस के हवाले किया गया। कोर्ट ने तबरेज को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। 22 जून को बेहद खराब हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

इस वारदात से जुड़े कई वीडियो सामने आए हैं। एक वीडियो में लोग उसे डंडों से पीटते नजर आ रहे हैं और वो रहम की भीख मांग रहा है। वहीं दूसरे वीडियो में भीड़ उससे जय श्रीराम और जय हनुमान बोलने को कह रही है। पुलिस ने मामले में एक आरोपी पप्पू मंडल को गिरफ्तार किया है। मृतक तबरेज अंसारी पुणे में वेल्डिंग का काम करता था। वो खरसावां स्थित अपने गांव में ईद मनाने आया था। कुछ दिन बाद उसकी शादी भी होने वाली थी।

युवक की मौत के बाद परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाया। परिजनों से सरायकेला थाना पुलिस पर एक तरफा कार्रवाई करते हुए निर्दोष को फंसाने का आरोप लगाया था। परिजनों ने बताया कि मृतक पूणे में काम करता था और ईद की छुट्टियों पर गांव आया हुआ था। 17 जून को वह गांव के दो और युवकों के साथ एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर जमशेदपुर के आजादनगर से वापस लौट रहा था. इसी बीच सरायकेला थाना अंतर्गत धातकीडीह गांव के ग्रामीणों ने तीनों को चोर के शक पर पीटा। दो अन्य युवक तो भागने में सफल रहे लेकिन तबरेज को ग्रामीणों ने बिजली के खंभे से बांधकर पूरी रात पिटाई की। मृतक से  जय श्रीराम और जय बजरंगबली का नारा भी लगाया।