खबर लहरिया चित्रकूट खर्चा तो देंगे पर हिस्सा नहीं, क्या चित्रकूट की सविता को मिलेगा न्याय?

खर्चा तो देंगे पर हिस्सा नहीं, क्या चित्रकूट की सविता को मिलेगा न्याय?

जिला चित्रकूट, ब्लाक मानिकपुर, गांव गढ़चपायहाँ की सविता देवी के अनुसार उनकी शादी करौंदी कला के शिव लखन से 2010 में हो गई थी. मेरे पति मुझे कभी सम्मान से नहीं रखते थे. मेरे दो बच्चे भी हो गए. वो मुझे कहता था कि तेरे पास न दिमाग है और तुम सुंदर हो.इसीलिए मेरे साथ मारपीट करता था औरकहता था कि अपने पिता से दहेज़ मांग कर लाओ, एक लाख रूपये और सोने की चैन चाहिए. हम 5 बहने है घर का खर्च चलाना मुश्किल है दुबारा दहेज़ कहाँ से दे. मुझे मार कर घर से निकल दिया और दूसरी शादी कर ली. इस लिए मैंने २०१६ में केस भी किया और मै एक साल पहले केस जीत भी गई तब 3000 महीने का खर्च देना तय हुआ लेकिन अभी तक एक रुपया नहीं दिया है. मै 2015 से अ[पने मायके रह रही हूँ.

मुझे अपना हिस्सा चाहिए. जब कि साबित की सास रानी देवी के अनुसार ये सब झूठा आरोप है हमने कोई दहेज़ नहीं माँगा. बल्की उसने ही मेरे बेटे को गुंडों से पिटवाया है अगर आज भी वो यहाँ रहे टी हम खाना खर्चा देंगे लेकिन जमीन नहीं दे सकते