खबर लहरिया जिला ललितपुर: ठण्ड में मुश्किल हो रहा छप्पर में गुजारा

ललितपुर: ठण्ड में मुश्किल हो रहा छप्पर में गुजारा

जिला ललितपुर, ब्लाक महरौनी, गांव लक्ष्मणपुर के लोगों का कहना है कि हमारे गांव में अभी तक एक भी आवाज नहीं बने हैं। और अगर बनानी है तो 2 दिन आवास जो बने हैं वह पिछले बने हुए हैं। और हमारे इस पंचायत सिमेट्री आवास नहीं बना है। आवास ना बनने का यह कारण है कि हमारे गांव में भी प्रधान नहीं बनते हैं। हमारे गांव का प्रधान दूसरे गांव में बन जाता है इसलिए अपने गांव का विकास करवाता है।

यह भी पढ़े : कड़ाके की ठण्ड में बिना घर कैसे होगा गुजारा

और हम मारे का विकास नहीं होता है देश कार से हम लोगों के आवास नहीं बने हैं। आवास ना होने के कारण तमाम प्रकार की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि हम लोगों के पास इतनी खेती किसानी और ना कोई सर्विस भी नहीं है कि जिससे हम लोग अपना मकान बना सके हम लोगों मजदूरी करके भरण-पोषण करते हैं।

और उसी से गुजारा चलाते हैं तो मकान कहां से बनाएंगे और एक गांव है तो यहां पर कोई भी ऐसी मजदूरी भी नहीं है। जिससे हम अपने बच्चों का भरण पोषण कर सके ना कोई नरेगा में मजदूरी मिलती है। ना करें हम लोग बाहर निकल जाते हैं तो बाहर काम करते हैं। तो उसी से अपना दो-तीन महीने कर आते हैं फिर वापस आ जाते हैं तो इसी से हम अपने बच्चों का भरण पोषण कर पा रहे हैं। और काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। तो जिसको लेकर के हम लोगों ने प्रधान जी से और ब्लॉक में मांग भी की है।

यह भी पढ़े :महोबा: आवास की आस में ठण्ड से ठिठुर रहे लोग

कि हम लोगों के आवास नहीं बने हैं तो आवास बनवा दो वही जगह प्रधान जी बोलते हैं कि हां अब आप लोगों के बन जाएंगे बन जाएंगे पर अभी तक नहीं बने हैं। इसके कारण हम लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है करीब हमारा गांव प्रधान दूसरे गांव में है तुम्हारा गांव हाथ से 5 किलोमीटर दूरी पर है कभी हमारे गांव में प्रधान जी नहीं आते हैं। और हम लोगों को कभी जेल जाने पड़ता है तो वही जाते हैं। जब जानकारी मिलती हैं तो कुछ भी जो भी योजनाएं आती है उसके बारे में हम लोगों को पता नहीं होता है कि क्या योजनाएं आ रहे हैं।

तो कुछ जानकारी भी नहीं मिलते हैं क्योंकि हम लोग देहात के लोग हैं मजदूर लोग हैं। पढ़ा लिखा कोई है नहीं जिससे हम लोगों को जानकारी मिले तो इसलिए हम लोग गांव पिछड़ा हुआ है। आप कोई विकास अभी तक नहीं हुआ है इसको लेकर के हम लोगों ने वीडियो साहब को और मंगल दिवस में भी हैं पर अभी तक कोई सुनवाई नहीं हो रही है।

ना कोई आवास बनाए जा रहे हैं पढ़ रहा है। जब हमने वीडियो महरौनी सुनील कुमार से बात की तो वीडियो साहब का कहना है कि ऐसा तो कोई भी नही रह गया है। अगर ऐसे लोग हैं और जो पात्र हैं तो उनको आवास जरूर मिलना चाहिए तो इसमें हम वाइट तो नहीं दे सकते हैं ।पर उन लोगों को हमारे यहां तक भेज दीजिए ताकि हम उनके सर्वे करा सके और उनके आवास दिलवाने का प्रयास करेंगे।

यह भी पढ़े :वाराणसी: मिशन शक्ति के तहत ग्रामीणों ने अधिकारी को सुनाई अपनी समस्याएं