खबर लहरिया आवास महोबा: आवास की आस में ठण्ड से ठिठुर रहे लोग

महोबा: आवास की आस में ठण्ड से ठिठुर रहे लोग

जिला महोबा व्लाक जैतपुर गांव भटेवरा तहसील कुलपहाड़  लगभग दो साल से गांव की ही रहनेवाले का आरोप है की हमलोग अनपढ़ हैं  और यहाँ गरीब लोग घर की आस में ही ठण्ड से ठिठुर रहे हैं   अपात्र जहां की प्रधान से कइदा आवास का बोला है पर अभी ताक हमारे आवास  नहीं आए हैं

जहां की हरे साथ जिन लोगों की फोटो खीचि है उन लोगों के आवास  आ गये है तो हमको लगता है की हमने प्रधान को पैसे नहीं दी है तो हमारे इसलिए हमारे आवास नहीं देते हैं प्रधान ने हमसे पैसे भी मंगत है कहता है की 20 हजार एक आवास में लगगे नहीं हमारे हरकी हरइया नहीं घर में मडइया है कुछ लोग तो झोपड़ी बनके रहते हैं ऐसी सर्दी में कुछ ऐसा परिवार है जहां की उनके परिवार में एक भी आवास नहीं और लोग ठण्ड से ठिठुर रहें हैं |ललितपुर: आवास का पैसा नहीं मिलने से लोगों ने दिया एसडीएम को पत्र

जिन्गी बिजी जाती है जो उनको सरकारी आवास नहीं मिले हैं बस अस्सान मिलता है की आप को सरकारी आवास मिलेगा पर नहीं मिले हैं जो लोग झोपड़पट्टी में रहते हैं तो उनके झोपड़पट्टी में आटा ताक नहीं बचता है करते की नहीं दर्जे है की कुछ कुत्ता बिलारी ओं को अड़ कर सके कुछ लोगों का यह भी कहना है कि हम लोग के कच्चे मकान हैं और चार चार परिवार एक मकान में रहते हैं जैसे ही बारिश आती है वैसे ही पूरी रात पानी पार्टियों में निकालते रहते हैं अगर हमारे आवास बन जाए तो यह समस्या से दूर हो सके

प्रधान गौरी शंकर का कहना है कि जो लोग पैसों का आरोप लगा रहे हैं वह गलत है हमने किसी से पैसा की मांग नहीं की है दूसरी बात जिन लोगों को 2011 की सूची में नाम है उन लोगों को दिया गया है 18 लोगों को दिया गया है गांव की आबादी 5000 है अभी लगभग 100 लोग आपात हैं जिनको आवास की बहुत जरूरी है मैंने कई बार ब्लॉक में भी उच्च अधिकारियों से बोला है