खबर लहरिया Blog Israel-Iran: ईरान और इज़राइल के बीच युद्ध का भारतीयों पर असर 

Israel-Iran: ईरान और इज़राइल के बीच युद्ध का भारतीयों पर असर 

ईरान में लगभग 10,000 भारतीय हैं उनमें से 6000 छात्र हैं। भारतियों को अर्मेनियाई के रास्ते ईरान से निकालने की तैयारी की जा रही है।

Picture of Israel after Iran's attack

ईरान के हमले के बाद इजराइल की तस्वीर (फोटो साभार: सोशल मीडिया)

 

 

इज़राइल का ईरान पर हवाई हमले का असर भारतियों और भारतियों छात्रों पर पड़ रहा है। ईरान में लगभग 10,000 भारतीय हैं उनमें से 6000 छात्र हैं। भारतियों को अर्मेनियाई के रास्ते ईरान से निकालने की तैयारी की जा रही है। कल सोमवार 16 जून को 2025 की शाम को करीब 110 छात्रों को उर्मिया से कल अर्मेनियाई सीमा पहुंचे। आज मंगलवार 17 जून 2025 को हवाई मार्ग से उन्हें वहां से निकाला जायेगा। इसके साथ ही विदेश मंत्रालय (MEA) ने नई दिल्ली में 24×7 नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है।  

इजरायल-ईरान के बीच हवाई हमले की शुरुआत शुक्रवार 13 जून 2025 की सुबह से शुरू हुई। इजराइल ने ईरान के परमाणु ठिकानों (nuclear sites) पर हमला किया था। यह हमला इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि “इजरायल के अस्तित्व के लिए ईरानी खतरे को खत्म करने के लिए एक लक्षित सैन्य अभियान था।” इसके बाद जवाबी हमले में ईरान ने भी लगभग 100 ड्रोन से हमले किये। इसके बाद शुक्रवार से लेकर अब तक दोनों देशों के बीच हवाई हमले जारी हैं।

अलजजीरा की 17 जून 2025 की रिपोर्ट बताती कि ईरानी स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्रालय के अनुसार, कम से कम 224 लोग मारे गए हैं और 1481 घायल हुए हैं।

ईरान द्वारा किए गए हमले 

Iran not coming slow 😎

Some visuals and footages of Iran attack on isreal 🔥 pic.twitter.com/2mvpVlzMpY

— sayyida bukhari (@syeda636) June 15, 2025

ght: 400;”>तेहरान में सरकारी टेलीविजन मुख्यालय पर हमला

कल सोमवार 16 जून को इजरायली हमला की आवाज उस समय सुनाई दी जब एक महिला रिपोर्टर टीवी पर लाइव प्रसारण कर रही थी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ। 

 

ght: 400;”>ईरान और इज़राइल के युद्ध का भारतीय पर असर

कई भारतीय इजराइल और ईरान में मौजूद हैं जिन्हें लेकर चिंता बनी हुई है। टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक विदेश मंत्री एस जयशंकर ने रविवार 15 जून 2025  को अर्मेनियाई समकक्ष अरारत मिर्जोया से बात की। शिराज और इस्फ़हान (जगह के नाम) से छात्रों को यज़्द भेजा जा रहा है। 

विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, “तेहरान में भारतीय दूतावास लगातार सुरक्षा स्थिति की निगरानी कर रहा है और ईरान में भारतीय छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उनसे संपर्क कर रहा है।” 

इजराइल में यूपी के बाराबंकी से 500 भारतीय मजदूर फंसे 

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट से पता चला कि उत्तर प्रदेश के बाराबंकी से 500 श्रमिक इजराइल में फंसे हुए हैं जो वहां काम की तलाश में गए थे। फ़िलहाल वह सभी बंकरों में रह रहे हैं। घरवालों से वीडियो कॉल के जरिए जुड़े हुए हैं।

ईरान में फंसे भारतियों को निकालने की तैयारी 

ईरान में लगभग 10000 भारतीय फंसे हए है। भारतियों को अर्मेनियाई के रास्ते से येरेवन एयरपोर्ट ले जायेगा इसके बाद उन्हें हवाई यात्रा द्वारा भारत लाया जायेगा। दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार सबसे पहले 1500 भारतीय छात्रों को लाया जायेगा जो तेहरान, शिराज और कोम शहर में रहते हैं। 

इसका अपडेट यहां देखें – Iran-Israel: ईरान से 110 भारतीय छात्र पहुँचे दिल्ली

ईरान ने विदेशी नागरिकों को देश से जाने की अनुमति दी है। ईरान सरकार ने कहा है कि जमीनी बॉर्डर उनके लिए खुले हैं। 

नई दिल्ली में 24×7 नियंत्रण कक्ष स्थापित 

ईरान और इज़राइल बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए भारत के विदेश मंत्रालय (MEA) ने नई दिल्ली में 24×7 नियंत्रण कक्ष स्थापित किये।  24×7 से मतलब है कि यह नियंत्रण कक्ष हर समय खुले रहेंगे। सप्ताह के 7 दिन और 24 घंटे। इसके साथ ही भारतियों के लिए हेल्पलाइन नंबर भी साझा किये। 

A 24×7 Control Room has been established in Ministry of External Affairs in view of the

ongoing developments in Iran and Israel.

The contact details of the control room are as under:
1800118797 (Toll free)
+91-11-23012113
+91-11-23014104
+91-11-23017905
+91-9968291988… https://t.co/Nmo2aHdPy6

— Randhir Jaiswal (@MEAIndia) June 17, 2025

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने तेहरान को खाली करने को कहा 

इजरायल के लगातार हमलों को देखते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने सभी लोगों को तुरंत ईरान की राजधानी तेहरान खाली करने की चेतावनी जारी दी है। 

 

यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our  premium product KL Hatke