लगातार देश के अलग-अलग हिस्सों से महिलाओं के खिलाफ़ हिंसा के चौकाने वाले मामले सामने आये हैं।ताज़ा मामला उन्नाव के बिहार थाना क्षेत्र का है।ऐसा बताया जा रहा है की 5 दिसंबर 2019 को एक रेप पीड़िता को 5 आरोपियों द्वारा पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की कोशिश की गई। पुलिस ने मामले में सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। युवती 90 फीसदी जल चुकी है और उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है। लड़की को गंभीर हालात में लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है।
पीड़िता ने बयान दिया है कि 5 दिसम्बर के तड़के 4 बजे वह रायबरेली जाने के लिए ट्रेन पकड़ने बैसवारा बिहार रेलवे स्टेशन जा रही थी। गौरा मोड़ पर गांव के हरिशंकर त्रिवेदी, किशोर, शुभम, शिवम और उमेश ने उसे घेर लिया और सिर पर डंडे से और गले पर चाकू से वार किया। इस बीच वह चक्कर आने से गिरी तो आरोपियों ने पेट्रोल डालकर आग लगा दी। बता दें कि इस केस की जांच रायबरेली पुलिस ने की थी। इस केस में दोनों आरोपी जेल से जमानत पर बाहर आए थे।
उन्नाव में गैंगरेप की शिकार युवती को जलाकर मारने की कोशिश। पीड़िता लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती। उन्नाव एसपी का बयान- 5 में से 3 आरोपियों को पकड़ा गया, 2 को पकड़ने के लिए पुलिस टीम बनाई गई। pic.twitter.com/3F6iR1oiG7
— NBT Uttar Pradesh (@UPNBT) December 5, 2019
ऐसा ही मामला चित्रकूट जिले के ब्लाक मऊ, बरगढ घाटी पुलिस चौकी का सामने आया है जहाँ पर 3 दिसंबर को अज्ञात लड़की की पुलिस चौकी के अंदर लाश मिली है लड़की की कुछ भी शिनाख्त नहीं हो पाई है। यह बताया जा रहा है कि लड़की का पहले रेप किया गया है इसके बाद हत्या की गई है। चेहरा इस तरह से कुचल दिया गया है कि पहचान में नहीं आ रहा है। हाईवे सड़क के बगल से चौकी लगी हुई है इस तरह की घटना को कब अंजाम दिया गया पुलिस को कुछ नही
नही रुक रही महिलाओं के खिलाफ़ हिंसा डॉ प्रियंका रेड्डी को बांदा के महेश्वरी देवी चौक में कैंडल जलाकर दी गई श्रंद्धांजलिऐसी ही घटनाएं बरगढ घाटी के जंगल में आए दिन होती हैं। पर पुलिस प्रशासन ठोस निर्णय नहीं ले रही है कि इस तरह से कौन हादसा करता है। सरकार का नारा है बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, पर क्या इस तरह के मामले में कुछ कर पा रही है सरकार? किस तरह से महिलायें सुरक्षित होंगी? जब उनका घर से निकलना मुश्किल है और अगर घर से निकाल भी गई तो सड़क पर ही मार दिया जा रहा है। इस तरह का नारा देकर सरकार कैसी राजनीति खेल रही है? इस तरह से दिनोदिन बढती घटनाएं चिंता का विषय है लोगों में आक्रोश है लोग सड़को पर उतर आये हैं लेकिन इन सब से क्या होगा जब सरकार कोई ठोस निर्णय ही नहीं लेगी?