खबर लहरिया कोरोना वायरस वाराणसी : खुली नाली और गंदगी से फैली बीमारी बनी ग्रामीणों की परेशानी

वाराणसी : खुली नाली और गंदगी से फैली बीमारी बनी ग्रामीणों की परेशानी

वाराणसी जिले के ब्लॉक चिरईगांव गाँव नरपतपुर में लगभग पांच साल पहले नाली बनी थी। जिसके खुले होने की वजह से गाँव में हर जगह गंदगी का ढेर जमा हो गया है। पहले की तरह अब ब्लीचिंग बाउडर की दवा का छिड़काव भी नहीं होता। गंदगी की वजह से लोगों को टाइफाइड और मलेरिया जैसी बीमारियां होने का डर बना रहता है लोगों का कहना है कि कोई भी उनकी समस्या नहीं सुनता। अधिकारी भी गाँव में आते-जाते नहीं है। गंदे और जमे हुए पानी से हर दिन कोई न कोई बीमार पड़ता है।

समस्या को लेकर गाँव के प्रधान का कहना है कि एक साल में दस हज़ार रूपये आते हैं। छिड़काव सफाई कर्मियों की मदद से होता है। लेकिन खुली नालियों के लिए कोई बजट नहीं आया है। मीनाक्षी, खंड विकास अधिकारी, ब्लॉक चिरईगावँ से इनका कहना है की हर जगह दवा का छिड़काव किया जा रहा है अब नरपतपुर में भी किया जायेगा सफाईकर्मियों के द्वारा उनका कहना है कि वह ब्लॉक में सफाई कर्मी को बोलकर सफाई करवा दी जाएगी।