खबर लहरिया जिला वाराणसी: 6 महीने से खराब हैंडपंप, पीने के लिए बूँद-बूँद पानी को तरसते लोग

वाराणसी: 6 महीने से खराब हैंडपंप, पीने के लिए बूँद-बूँद पानी को तरसते लोग

जिला वारणसी ब्लॉक चोलापुर गावँ छीतमपुर में हैंडपंप खराब होने से ग्रामीण लोगों को पानी की दिक्क़त महसूस हो रही है। पानी जो की व्यक्ति के जीवन का साधन है, उन्हें वह सुविधा भी पूर्ण रूप से प्राप्त नहीं है। यहां के रहने वाले लोगों का कहना है की प्रधान से कहो तो वह कहते हैं कि उनके हाथों में कुछ नहीं। वह कहां से बनवाएंगे।

लोगों का काम पानी के बिना रुका हुआ है क्यूंकि उनका सारा काम पानी से ही होता है। लोगों का कहना है कि जब भी हैंडपंप बिगड़ता तो वह सभी लोग चंदा इकठ्ठा करके बनवाते। लेकिन वह फिर बिगड़ जाता। घंटो चलाने के बाद भी पानी नहीं आता। गाँव की प्रधान सरीता का कहना है कि उनके गाँव में तकरीबन तीन हज़ार से ज़यादा वोटर है। जब भी गाँव में हैंडपम्प बिगड़ता तो वह सामान मंगवाकर बनवाती थीं।

उन्हें नहीं पता कि इसमें कितना पैसा लगता है। इन सब चीज़ों की जानकरी सेक्रेट्री के पास है। खण्ड विकास अधिकारी कैलाश सिंह का कहना है कि हैंडपंप की मरम्मत के लिए कोई पैसा नहीं आता। उन्हें समस्या को लेकर कोई जानकारी नहीं थी। न ही इसे लेकर कोई शिकायत थी। अब उन्हें जानकारी मिली है तो वह जांच करवाएंगे।

ये भी पढ़ें :पहले चरण के नामांकन में कितने रंग दिखे ? देखिये चुनावी बुखार सावधान!