जिला वाराणसी में आज 27 अप्रैल को लगभग 20 अधिवक्ताओं ने अपनी मुख्य मांगो को लेकर जिला अधिकारी को ज्ञापन पत्र सौंपा है। राजा आनन्द,ज्योति सिंह आदि अधिवक्ता का कहना था कि कोरोना महामारी ने नया रुप ले लिया है। वह कहते हैं कि पिछले पांच दिनों से कचहरी बंद थी। आज वह सुबह 10 बजे से 2 बजे तक खुला रहेगा। उन्होंने पहले सीएमओ और जिला अधिकारी का पुतला फूंकने का ठाना था। लेकिन आज सुबह उनकी बात हुई और उन्होंने अपनी मांगो को लेकर ज्ञापन सौंपा।
पहली मांग यह है कि कचहरी पर एक एम्बुलेंस, तीन ऑक्सीजन सिलिंडर और पांच बेड की व्यवस्था की जाए। इसके आलावा उनके 26 अधिवक्ता के परिवारों को पांच लाख की आर्थिक सहायता प्रदान की जाए। जो कोरोना महामारी की वजह से मरे। जानकारी के अनुसार, मौके पर पहुंचे मजिस्ट्रेट ने पत्र को लिया और जल्द कार्य करने का आश्वाशन दिया। अधिवक्ताओं का कहना है कि अगर उनकी मांगो को जल्दी पूरा नहीं किया गया तो वह बड़ा आंदोलन करेंगे।