खबर लहरिया चित्रकूट विकास के नाम पर गांव पथरामानी अंडा है क्या इस पर अधिकारी पहल करेगें?

विकास के नाम पर गांव पथरामानी अंडा है क्या इस पर अधिकारी पहल करेगें?

Chitrakoot News, Development

चित्रकूट ब्लाक पहाड़ी गांव पथरामानी के लोग उनका कहना है कि हमारे जब से हम लोग जानते हैं तब से हमारे गांव में एक भी विकास नहीं है यहां पर कई बार प्रधान से मांग की है कि हमारे यहां विकास करवा दो प्रधान का कहना है कि हमारे वोट नहीं डाले इसलिए हम आपके यहां हम विकास नहीं करेंगे हम इसलिए विकास ना होने के कारण हम लोग वोट बहिष्कार कर रहे हैं

हमारे यहां आना ना लेना खाना पानी की व्यवस्था है ना यहां पर कूड़ा गांव आए हुए हैं तो एक जगह रखे हैं हर मॉल आने को राधा नहीं दिया गया इसलिए हमारे पास कोई जमीन जगह भी नहीं है तो इसलिए लोग अपने कूड़ा बाहर फेंक देते हैं गलियों में कूड़ा का ढेर लगा आने जाने में काफी दिक्कत होती है जब मैं प्रधान के घर बात करने गए तो प्रधान मौके पर नहीं मिला कुछ नहीं है वहां पर कई बार सफाई कर्मी जाता है और वह सफाई तो होती है और विकास के बारे में हम अपनी तरफ से पूरी कोशिश करेंगे वहां पर लगवा देंगे और जो दिक्कत होगी तो और वहां पर व्यवस्था की