खबर लहरिया चित्रकूट क्या कहते हैं चित्रकूट जिले के नये वोटर देखें “पहला वोटर जानकर ना बहलाना रे”

क्या कहते हैं चित्रकूट जिले के नये वोटर देखें “पहला वोटर जानकर ना बहलाना रे”

आज हम पहली बार वोट दे रहे नये वोटर से करते हैं बात। क्या कहते है, वे कितनी है राजनीति और प्रत्याशी की समझ देखें। अगर आपको लगता है कि युवा राजनीति में रुचि नहीं रखते हैं तो आप गलत हैं। पहली बार वोट देने वाले युवाओं का मिजाज तय प्रत्याशियों का भाग्य तय करेगा। इन वोटरों पर सभी राजनीतिक दलों की खास नजर है। ये युवा जीत-हार में अपनी जबरदस्त भूमिका अदा कर सकते हैं। इस बार बांदा जिले में 18 से 19 साल आयु वर्ग के बीच के युवा भी मतदान के लिए जबरदस्त उत्साहित हैं। तो सुनते हैं क्या कहते हैं चित्रकूट के नये मतदात।