जिला चित्रकूट ब्लाक रामनगर गांव लोधर बरेठी के लोगों का कहना है कि हमारे यहां 2 महीना से लगभग 10 हैंडपंप है। 10 में 8 हैंडपंप खराब है और दो चालू वाला चालू हालत में है। यह पूरे गांव की समस्या है पूरे गांव में जब से प्रधानी गई तब से कोई हैंड पर नहीं सुधरवाया और हम लोगों को पानी पीने का बहुत दिक्कत होती है। मगर कई बार अपने से बनवाए हैं मगर हमारे पास इतना पैसा नहीं है कि हम अपने से बनवा सकेl हम लोग तालाब का पानी पीने को मजबूर होते हैं और नहीं इधर उधर भटकते रहते हैं।
पूर्व प्रधान दुर्गा प्रसाद से कहे तो उनका कहना है कि मेरी प्रधानी चली गई मैं कैसे हैंडपंप ठीक कराऊँ। मैं अपने तरफ से ब्लॉक में सूचना दिया हूं कि यहां के हैंडपंप बनवा दिया जाए। मगर कोई सुनवाई नहीं हुईl इस कारण से मैं लोगों को कहा कि आप लोग भी दरख़ास दो तो लोग भी दरखास देने गए मगर कोई सुनवाई नहीं हुई। रामनगर वीडियो धनंजय सिंह से बात की तो उनका कहना है कि अभी तक हमें ऐसी सूचना नहीं आई हैl अब पता चला है तो जाँच करवाकर हैण्डपम्प सही करवा दिया जायेया।