आईएमडी की रिपोर्ट के अनुसार, 2 और 3 मई 2023 को पंजाब, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, तमिलनाडु, केरल, माहे आदि राज्यों व जगहों पर भारी बारिश होने की आशंका जताई गयी है।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (Indian Meteorological Department) ने रविवार, 30 अप्रैल को अपने दैनिट बुलेटिन में बताया कि आने वाले पांच दिनों में देश के कई हिस्सों में बारिश और आंधी-तूफान देखने को मिलेगा। बताया कि मध्य भारत में आने वाले पांच दिनों में बिजली व तेज़ हवाओं के साथ बारिश होने की उम्मीद है।
पश्चिम मध्य प्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ सहित अलग-अलग स्थानों पर ओलावृष्टि की संभावना है। आईएमडी के अनुसार, पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में बिजली और तेज़ हवाओं के साथ काफी तेज़ बारिश होने की संभावना है। वहीं पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में बर्फबारी, गरज, बिजली और तेज़ हवाओं के साथ हल्की से मध्यम या भारी बारिश होने की उम्मीद है। हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, और राजस्थान सहित अलग-अलग जगहों पर ओलावृष्टि की संभावना है।
आईएमडी की रिपोर्ट के अनुसार, 2 और 3 मई 2023 को पंजाब, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, तमिलनाडु, केरल, माहे आदि राज्यों व जगहों पर भारी बारिश होने की आशंका जताई गयी है।
वहीं 3 मई को उत्तराखंड, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली व पश्चिम बंगाल में ओले व बिजली के साथ-साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटे की स्पीड से हवाएं चलेंगी।
ये भी देखें – जानें अगले 5 दिन भारत में कैसा रहेगा मौसम का हाल – मौसम विभाग की रिपोर्ट
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’