जिला छतरपुर के महाराजा कॉलेज के सैकड़ों युवकों ने आज 13 सितम्बर को सड़क पर चक्का जाम किया है। जिससे आवागमन में काफ़ी दिक्कत हुई। वाहन निकल नहीं पा रहे थे। पुलिस प्रशासन बहुत सख़्ती दिखा रही थी व लोगों को वहां से निकलने नहीं दिया जा रहा था।
विद्यार्थियों का आरोप है कि महाराजा कॉलेज को विश्व की यूनिवर्सिटी नंबर वन बनाने की कोशिश की जा रही है। लेकिन यहां पर भेदभाव के चलते एक नया परिवर्तन देखने को मिल रहा है। वह लोग भेदभाव के खिलाफ है। वह लोग चाहते हैं कि यह भेदभाव खत्म किया जाए और यूनिवर्सिटी को नंबर वन बनाया जाए। अगर ना हो तो दूसरी जगह दी जाए।
विद्यार्थियों का कहना है कि उनकी जल्द से जल्द मांगे पूरी की जाए। अगर नहीं की गई तो वह लोग इससे बड़ा भी आंदोलन करेंगे जिसका जिम्मेदार प्रशासन होगा।
वहीं एसडीएम ने छात्रों को आश्वासन दिया है कि उनका आवेदन बड़े स्तर पर पहुंचाया जाएगा और जो मांगे हैं जल्द से जल्द पूरी की जाएंगी। इस तरह का भेदभाव दूर किया जाएगा।
ये भी देखें :
छतरपुर: नहीं मिल रहा पूरा राशन, ग्रामीण को लगाने पड़ रहे रोज़ाना कोटे के चक्कर
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)