नूंह, फरीदाबाद और पलवल जिलों और गुड़गांव जिले के तीन उप-मंडलों – सोहना, पटौदी और मानेसर में 5 अगस्त तक मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं।
Haryana, Nuh, Gurgaon Violence: हरियाणा हिंसा मामले में पुलिस ने आज वीरवार को बताया कि नूंह के टौरू के वार्ड नंबर 13 में दो मस्जिदों में आग लगने की दो घटनाएं सामने आईं हैं। कारणों का पता लगाने के लिए जांच ज़ारी है। इसके अलावा, इलाके से सुबह10 बजे से दोपहर 1 बजे के बीच के लिए कर्फ्यू हटा लिया गया है।
हरियाणा में धार्मिक रैली के दौरान हुई हिंसक झड़प को तीन दिन बीत चुके हैं। टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने बताया कि सोहना, पटौदी और बसई में आग लगाना और तोड़फोड़ की तीन छोटी घटनाओं को छोड़कर गुड़गांव में चीज़ें शांतिपूर्ण रही हैं। आगे बताया कि गुड़गांव में कुल 18 मामले दर्ज़ किये गए हैं, जिसमें से 6 लोगों की मौत हो गई है व 50 से ज़्यादा लोगों के घायल पाए गए हैं।
आगे यह भी बताया कि अभी तक 50 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके साथ ही नूंह, फरीदाबाद और पलवल जिलों और गुड़गांव जिले के तीन उप-मंडलों – सोहना, पटौदी और मानेसर में 5 अगस्त तक मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद रहेंगी।
ये भी पढ़ें- Haryana Nuh Violence: धार्मिक जुलूस के दौरान भड़की हिंसा, 5 की मौत, राज्य में लगा 2 दिन का कर्फ्यू
सोशल मीडिया से भड़की हिंसा
बुधवार को, राज्य के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि सोशल मीडिया ने नूंह में हिंसा को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। 21 जुलाई से सोशल मीडिया गतिविधियों की निगरानी के लिए तीन सदस्यीय समिति को काम सौंपा गया है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कल केंद्रीय बलों की चार और कंपनियों की मांग की है।
कहा कि भारतीय रिजर्व बटालियन की एक बटालियन भी हिंसा प्रभावित नूंह में तैनात की जाएगी। आगे बताया कि नूंह में सोमवार की झड़प के बाद से कुल 116 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और 90 को हिरासत में लिया गया है।
ये भी पढ़ें – Missing Women & Girls: 3 सालों में 13.13 लाख महिलाएं हुई गायब, कहां हैं गायब हुई महिलाएं, क्या है वजह, जानें रिपोर्ट
मस्जिद में लगाई आग, इमाम की हत्या
सोमवार शाम जैसे ही नूंह में सांप्रदायिक हिंसा भड़कने की खबर फैली, गुड़गांव में अंजुमन जामा मस्जिद के नायब इमाम मोहम्मद साद के परिजन साद के लिए परेशान हो गए। हालांकि, 22 वर्षीय ने साद उन्हें आश्वस्त किया कि वह सुरक्षित रहेंगे क्योंकि मस्जिद के बाहर पर्याप्त मात्रा में पुलिस तैनात थी।
मंगलवार को लगभग 12.10 बजे, लगभग 100 लोगों की भीड़ ने कथित तौर पर सेक्टर 57 के निर्माणाधीन मस्जिद में घुसकर आग लगा दी, और नायब इमाम मोहम्मद साद की हत्या कर दी। रिपोर्ट के अनुसार, आरोपियों ने साद की चाकू मारकर हत्या की वहीं केयरटेकर मोहम्मद खुर्शीद को घायल कर दिया।
गुड़गांव की पुलिस आयुक्त कला रामचंद्रन ने कहा कि मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
मामले को लेकर सीएम खट्टर का बयान
मामले को लेकर सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि, “मैं किसी भी कीमत पर प्रदेश की शांति और सांप्रदायिक सौहार्द को बिगड़ने नहीं दूंगा…नूंह की घटना के हर एक अपराधी को कानून के माध्यम से उनके अंजाम तक पहुंचाया जाएगा। और वहां हुए हर एक नुकसान की भरपाई दंगाइयों से ही होगी और उन्हीं से उसकी वसूली भी करवाई जाएगी।”
मैं किसी भी कीमत पर प्रदेश की शांति और सांप्रदायिक सौहार्द को बिगड़ने नहीं दूंगा…
नूंह की घटना के हर एक अपराधी को कानून के माध्यम से उनके अंजाम तक पहुंचाया जाएगा।और वहां हुए हर एक नुकसान की भरपाई दंगाइयों से ही होगी और उन्हीं से उसकी वसूली भी करवाई जाएगी।
— Manohar Lal (मोदी का परिवार) (@mlkhattar) August 2, 2023
हरियाणा में चल रहा हिंसक झड़प का मामला पूर्णतयः सांप्रदायिक हिंसा में बदल गया है। कई खबरें यह भी सामने आ रही हैं कि हिसंक झड़प के बाद से मुस्लिम लोगों को टारगेट किया जा रहा है, इसमें एक बुज़ुर्ग मुस्लिम व्यक्ति की दुकान जलाने का मामला भी शामिल है। अतः, सीएम खट्टर के सांप्रदायिक सौहार्द के बयान के बाद भी राज्य में कुछ खासा बदलाव देखने को नहीं मिल रहा है। मुस्लिम समुदाय डर में है और यह डर मौलिक अधिकारों व विभिन्नत वाले भारत पर सबसे बड़ा कटाक्ष है।
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’