खबर लहरिया Blog Haryana Nuh Violence: धार्मिक जुलूस के दौरान भड़की हिंसा, 5 की मौत, राज्य में लगा 2 दिन का कर्फ्यू

Haryana Nuh Violence: धार्मिक जुलूस के दौरान भड़की हिंसा, 5 की मौत, राज्य में लगा 2 दिन का कर्फ्यू

नूंह जिले में फैले तनाव को देखते हुए दो दिनों के लिए कर्फ्यू लगा दिया गया है। इसके अलावा हरियाणा सरकार द्वारा नूंह और गुड़गांव में सीआरपीसी की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है।

                                                                       धार्मिक जुलूस के दौरान हुई झड़प में कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया

Haryana Violence News: हरियाणा में दो गुटों के बीच हुई हिंसक झड़प में 5 लोगों की मौत व कम से कम 30 लोगों के घायल होने की खबर है जिसमें कई पुलिसकर्मी भी शामिल हैं – लाइव मिनट की रिपोर्ट। घटना हरियाणा के गुरुग्राम के पास मेवात नूंह की है। अधिकारियों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, झगड़ा तब शुरू हुआ जब विश्व हिंदू परिषद की ‘बृज मंडल जलाभिषेक यात्रा’ को नूंह में खेड़ला मोड़ के पास युवकों के एक समूह ने रोक दिया। जुलूस पर पथराव किया गया और कई गाड़ियों को जिसमें पुलिस की गाड़ी भी शामिल थी, उसे आग के हवाले कर दिया गया।

ताज़ा रिपोर्ट्स के अनुसार, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने नूंह हिंसा पर राज्य के गृह मंत्री अनिल विज और अन्य अधिकारियों के साथ मामले को लेकर बैठक की है।

हरियाणा पुलिस ने पीटीआई को जानकारी दी कि घटना सोमवार 31 जुलाई की है धार्मिक जुलूस के दौरान हुए हिंसक झड़प में दो होमगार्डों की गोली मारकर हत्या कर दी गई और लगभग एक दर्जन पुलिसकर्मी घायल हो गए। बता दें, धार्मिक जुलूस विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और मातृशक्ति दुर्गावाहिनी द्वारा आयोजित और भाजपा जिला अध्यक्ष गार्गी कक्कड़ द्वारा गुड़गांव के सिविल लाइन्स से हरी झंडी दिखाकर रवाना हुई थी।

जानकारी के अनुसार, नूंह में करीब तीन घंटे तक चली झड़प के बाद पलवल, फरीदाबाद और गुड़गांव के कुछ हिस्सों में भीड़ ने हमला कर दिया, इनमें से सबसे गंभीर शहर दक्षिण में थे, जहां सोहना में एक समुदाय के सदस्यों के घरों और व्यवसायों को दूसरे समुदाय द्वारा निशाना बनाया गया। इस दौरान कम से कम 16 वाहन जलाये गए। घटना के बाद गुड़गांव के सोहना से सैकड़ों परिवार सुरक्षित स्थानों पर चले गए।

ये भी पढ़ें – Manipur Violence पर मगरमछ के आंसू बहाते नेता, 79 दिनों बाद सामने आया दिखावटी दर्द

नूंह में दो दिनों का कर्फ्यू लागू

टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, अधिकारियों ने हिंसा के मद्देनजर मंगलवार को नूंह जिले में दो दिनों के लिए कर्फ्यू लगा दिया है।

राज्य के गृह मंत्री अनिल विज ने मंगलवार को कहा कि भारतीय वायु सेना को एयरलिफ्ट ऑपरेशन के लिए स्टैंडबाय पर रखा गया है। उन्होंने कहा कि नूंह में अतिरिक्त बल भी तैनात किया गया है।

हरियाणा हिंसा अपडेट

हरियाणा सरकार ने सोमवार को नूंह और गुड़गांव में सीआरपीसी की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी है। बाद में शाम को, मदद के अनुरोध के जवाब में, केंद्र ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) की 20 कंपनियों को राज्य में भेजा।

                                                                           हिंसक झड़प में जलाई गई गाड़ियों की सांकेतिक फोटो

गुरुग्राम जिला प्रशासन ने घोषणा की कि यहां सभी स्कूल, कॉलेज और शैक्षणिक संस्थान मंगलवार यानी आज बंद रहेंगे। यह आदेश जिलाधिकारी निशांत कुमार यादव ने जारी किया।

घटना के बाद से मामले की गंभीरता को देखते हुए धार्मिक स्थलों के आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। पुलिस ने कहा कि पुलिस और प्रशासन दोनों शांति सुनिश्चित करने के लिए समुदाय के प्रमुख सदस्यों के साथ बैठकें कर रहे हैं।

एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, सोहना, पटौदी और मानेसर इलाके में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं। जानकारी के अनुसार, 2 अगस्त तक इंटरनेट सेवाएं स्थगित कर दी गई हैं।

एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने कहा कि सोमवार को हुई हिंसा को ध्यान में रखते हुए नूंह के आसपास के जिलों-फरीदाबाद, पलवल और गुरुग्राम में भी पुलिस टुकड़ियों को तैनात किया गया है।

ये भी पढ़ें – लोकसभा चुनाव 2024 : गठबंधन और बदलते नामों की राजनीति, सांत्वनाओं का खेल

हिंसा के पीछे “मास्टरमाइंड प्लान”

नूंह में हुई झड़पों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए, हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने मंगलवार को आरोप लगाते हुए कहा कि हिंसा एक “मास्टरमाइंड की योजना” है। गृह मंत्री ने कहा कि जिस तरह से पथराव और गोलीबारी के साथ हिंसा हुई, वह इस तरफ इशारा करता है कि यह अचानक नहीं हुआ, बल्कि यह किसी ऐसे व्यक्ति की साजिश है जो देश और प्रदेश की शांति को भंग करना चाहता है। विज ने कहा कि राज्य सरकार के अधिकारियों को पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं और जो भी दोषी होगा उसे बख्शा नहीं जाएगा।

वहीं मामले को लेकर नूंह के एसपी नरेंद्र बिजरनिया ने कहा कि,’हमने हिंदू और मुस्लिम दोनों समितियों को बुलाया है और एक साझा आधार स्थापित करने के लिए अलग-अलग बैठकें की हैं और एक बार यह स्थापित हो जाने पर, हम आज एक आम बैठक करेंगे।’

फिलहाल राज्य व आसपास के इलाकों में माहौल बहुत अव्यवस्थित व अशान्तिपूर्ण है। हालांकि, अधिकारियों द्वारा माहौल को संतुलित बनाये रखने के लिए बैठक व दोनों समूह से बात की जा रही है।

 

यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our  premium product KL Hatke