देश में महिलाओं के साथ हिंसा के मामले दिन पर दिन बढ़ते जा रहे हैं। महिला हिंसा के खिलाफ कई तरह के कानून बने होने के बावजूद भी यह क्राइम थमने का नाम नहीं ले रहा है।
जिला हमीरपुर के ब्लॉक मौदहा के छीमौली डेरा के रहने वाली अनंती देवी की शादी बांदा जिला के तिंदवारी थाने के बहिंगा क्योटरा में सन 2012 में हुई थी। शादी के कुछ समय बाद ही लड़की को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया गया था। और जब भी इस की शिकायत महिला अपने मायके में करती तो समझौता करवा दिया जाता था। महिला के 3 बच्चे हैं और सबसे छोटा बच्चा 8 महीने के है, लेकिन उसके बावजूद उसका आरोप है महिला को उसके पति, देवर और सास ने मिलकर इतना मारा कि उसके कपडे फट गए और शरीर पर जगह जगह चोटों के निशान आ गए।
ये भी देखें –
महिला जैसे तैसे अपने मायके पहुंची। जब पीड़िता की माँ वापस से उसके ससुराल समझौता कराने के लिए गयीं तो उन्हें घर से बाहर निकाल दिया और तीनों बच्चों को ले लिया। जिसके बाद पीड़िता ने थाना तिंदवारी में एक एप्लीकेशन दिया लेकिन इस घटना को 2 महीने से ऊपर हो गए हैं और अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है।
ये भी देखें – चित्रकूट : जेठ ने कुल्हाड़ी से वार कर की देवरानी की हत्या – आरोप
तिंदवारी थाने के हेड इंचार्ज रमाशंकर सिंह ने फ़ोन पर बताया कि पति पत्नी के झगड़े का मामला है इसमें ज्यादातर समझौता होता है।
उन्होंने बताया कि वो वो पति को थाने में पकड़ कर लाए थें लेकिन महिला ने थाने आने से इंकार दिया और वो समझौता चाहती है क्यूंकि उसके 3 बच्चे हैं।
फिलहाल वो हेड इंचार्ज रमाशंकर लखनऊ में हैं और वापस तिंदवारी पहुँचते ही दोनों पक्षों को बुलाकर समझौता करवा दिया जाएगा। इस मामले में अभी कोई केस धारा नहीं लगाया गया है।
ये भी देखें – चित्रकूट : शादी का झांसा देकर बनाये यौन संबंध के मामले में पुलिस ने लगाई गलत धारा