खबर लहरिया Blog हमीरपुर : 6 युवकों ने युवती को अर्ध-निर्वस्त्र कर की ज़बरदस्ती, वीडियो वायरल होने पर 3 आरोपी गिरफ़्तार

हमीरपुर : 6 युवकों ने युवती को अर्ध-निर्वस्त्र कर की ज़बरदस्ती, वीडियो वायरल होने पर 3 आरोपी गिरफ़्तार

हमीरपुर जिले के सिटी फारेस्ट के पास जंगल में 6 युवकों द्वारा प्रेमी जोड़े को पकड़ उनसे पैसों की मांग की जाती है। युवती को अर्ध-निर्वस्त्र कर उसके साथ ज़बरदस्ती की जाती है। वीरवार को घटना का वायरल वीडियो सामने आने के बाद पुलिस द्वारा 3 आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया गया है।

                                                     Image Credit: Aasawari Kulkarni/Feminism In India

यूपी : हमीरपुर जिले में 6 युवकों द्वारा युवती को अर्ध-निर्वस्त्र करते हुए उसके साथ ज़बरदस्ती की जाती है। उसे मारा जाता है। उससे पैसों की मांग की जाती है। आरोपियों में से एक युवक इस पूरी घटनाक्रम का वीडियो अपने फ़ोन में बनाता है। जिले के सिटी फारेस्ट के पास जंगल में मंगलवार, 16 अगस्त हुई यह घटना यूपी सरकार और महिला सुरक्षा की बड़ी-बड़ी बातों पर एक सवालिया निशान है।

राज्य के सीएम द्वारा बड़े दावे के साथ महिलाओं की सुरक्षा की बात कही जाती है। महिलाओं की सुरक्षा के नाम पर राज्य में मिशन शक्ति व एंटी-रोमियो स्क्वॉड भी चलाये जा रहें हैं। साल 2017 में ही सीएम योगी द्वारा एंटी-रोमियो स्क्वॉड का गठन कर दिया गया था पर न तो इस स्क्वॉड का अब तक असर दिखा और न ही महिलाओं की सुरक्षा।

ये भी देखें – अयोध्या : 22 वर्षीय लड़की की हत्या के बाद गाँव में मचा कोहराम

3 युवक गिरफ़्तार

घटना का वीडियो वायरल होने के बाद यह मामला सबके सामने आया। पुलिस द्वारा मामले की कार्यवाही करते हुए 6 में से तीन युवकों को गिरफ़्तार कर लिया गया है। ईटीवी भारत की रिपोर्ट के अनुसार, कन्हैया शर्मा (42), प्रीतम शर्मा (18) और मोहम्मद फैजल (17) आदि आरोपियों को पकड़ा गया है। वहीं तीन युवक फरार है। हालांकि, पुलिस ने युवती के साथ बलात्कार होने की बात से साफ़ इंकार किया है।

 

वीडियो वायरल न करने की गयी अपील – एसपी

एसपी शुभम पटेल ने बताया कि वायरल वीडियो के ज़रिये सभी आरोपी युवकों की पहचान कर ली गई है। पीड़ित पक्ष का पता नहीं चला है। हल्का इंचार्ज एसआई राजेश कुमार की तहरीर पर शहर के मोहल्ला गौरा देवी निवासी कन्हैया शर्मा, प्रीतम कश्यप व अरविंद उर्फ कमल निषाद और दो किशोरों पर छेड़खानी और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। वहीं एसपी द्वारा लोगों से वीडियो वायरल न करने की अपील की गयी है।

ये भी देखें – चित्रकूट : शादी का झांसा देकर बनाये यौन संबंध के मामले में पुलिस ने लगाई गलत धारा

प्रेमी जोड़ों को शिकार बनाते थे आरोपी

प्रभात खबर की रिपोर्ट के अनुसार, घटना को लेकर हमीरपुर के सीओ रवि प्रकाश ने कहा कि एक पुरुष और महिला को अनुपयुक्त स्थिति में दिखाते हुए एक वीडियो प्राप्त हुआ था। पता चला कि कुछ लोगों ने उनके साथ मारपीट की और पैसे की मांग की। अब तक, जांच में पाया गया कि उनके साथ छेड़छाड़ की गई और उन्हें निवस्त्र भी किया गया। पुलिस की पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी युवक सिटी फॉरेस्ट के आसपास जंगल में छिपकर वहां आने वाले प्रेमी जोड़ों को अपना शिकार बनाते थे।

वायरल वीडियो के बारे में जानें

वायरल वीडियो बेहद संवेदनशील है। वीडियो में आरोपी युवक और युवती को पीट रहें हैं। आरोपी युवती के साथ ज़बरदस्ती करते हुए दिखाई देती है। युवती बचाव के लिए उसे छोड़ने के लिए कह रही है। विरोध करने पर उन्हें गाली दी जा रही है और उन्हें बेल्ट-डंडो से पीटा जा रहा है। आरोपी उनसे पैसों की मांग करते हैं और पैसे न देने पर वीडियो को वायरल करने की भी धमकी दी जा रही है।

ऐसे में राज्य में चलाई जा रही महिलाओं की सुरक्षा के लिए मिशन किस काम का? जब ये संघीन क्राइम्स करने वालों में डर ही नहीं है? या तो उन्हें क्राइम करने में इस वजह से डर नहीं लगता क्योंकि वह जानते हैं कि हमारी न्याय व्यस्था कितनी धीमी है? या फिर यह मामला ज़्यादा लंबा चलने की वजह से अपने आप ही दब जाएगा ? क्या यही सरकार की महिला सुरक्षा की बातें? क्या यही न्यायिक व्यवस्था है जिस पर लोगों को विश्वास करने को कहा जाता है?

ये भी देखें – बांदा : सामूहिक दुष्कर्म के बाद आरोपी हुए फ़रार

 

‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our   premium product KL Hatke