खबर लहरिया आवास हमीरपुर : बाढ़ से डूबा पूरा गाँव, रोड पर रहने को मजबूर हुए लोग

हमीरपुर : बाढ़ से डूबा पूरा गाँव, रोड पर रहने को मजबूर हुए लोग

हमीरपुर : जिले में यमुना व बेतवा नदी का पानी बांध में छोड़ने की वजह से आस-पास के गांव पानी से जलमग्न हो चुके हैं। बांध का जलस्तर बढ़ने से कई परिवार रोड पर आ गए हैं। खबर लहरिया ने हाइवे के किनारे रह रहे लोगों से इस बारे में बात की।

Hamirpur news, Entire village submerged in flood, people forced to live on road

                                         गांव में आई बाढ़ से पूरा गाँव डूब चुका है

ये भी देखें – बाँदा : बाढ़ के कारण बाँदा-कानपुर की सड़के हुई बंद

लोगों ने बताया कि पानी की वजह से उनका सारा सामान खराब हो गया है। किसी की जान तो नहीं गयी लेकिन लोग रोड पर रहने के लिए मज़बूर है। उन्हें सिर्फ समय से खाना मिल जाता है लेकिन जानवरों के लिए व्यवस्था नहीं है। लोगों के अनुसार, अधिकारियों का कहना है कि इस बार की बाढ़ में राशन मिलना मुश्किल होगा।

Hamirpur news, Entire village submerged in flood, people forced to live on road

ये भी देखें – Varanasi Flood : खतरे के 74 सेंटीमीटर के निशान से ऊपर बह रही गंगा नदी, बाढ़ पीड़ित इलाकों तक प्रशासन की पहुंच संकुचित

Hamirpur news, Entire village submerged in flood, people forced to live on road

अपर जिला अधिकारी रमेश चंद्र ने खबर लहरिया को बताया कि प्रशासन द्वारा जो मदद हो रही है वह दी जा रही है। पानी का जलस्तर कम हो रहा है। कुछ दिनों में लोग अपने-अपने घर आनंद पूर्वक चले जाएंगे।

ये भी देखें –  Pakistan flood : पाकिस्तान का एक-तिहाई हिस्सा डूबा बाढ़ में, अर्थव्यवस्था को हुआ अरबों का नुकसान

 

‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our  premium product KL Hatke