हमीरपुर जिले के भरुआ सुमेरपुर ब्लाक के अंतर्गत चंद पुरवा गांव आता है वहां के किसान द्वारिका प्रसाद विश्वकर्मा की मृत्यु हार्ट अटैक की वजह से 24 अगस्त 2022 को हो गई थी।
मृतक के परिवार का आरोप है कि उनके पिताजी ने इंडियन बैंक से सन 2016 में बैंक से कर्ज लिया हुआ था। जिसके चलते बैंक वाले उन्हें जमा करने के लिए बार-बार धमकियां दिया करते थे। जिसकी वजह से उनके पिताजी सदमे में रहने लगे।
ये भी देखें – किसान ने लेखपाल पर लगाया मारपीट का आरोप
25 जुलाई को उनके घर बैंक से कोई आया था तो बेटे को अटैक आया था और 24 अगस्त को वह अपने भाई की रिपोर्ट लेकर कानपुर गए हुए थे कि उसी दिन बैंक से एक व्यक्ति आया और पिताजी से लेनदेन की चर्चा करने लगे उनकी जाने के तुरंत बाद ही उनके पिताजी की इतनी हालत गंभीर हो गई कि 1 से 2 घंटे में उनकी हार्ट अटैक की वजह से मृत्यु हो गई है।
परिवार का कहना है कि बैंक तो कर्ज मुसीबत को हटाने के लिए देती है और उसमें थोड़ा समय भी देती है लेकिन आगे से कभी बैंक वाले इस तरह किसी के साथ ना करें जिससे कि उनके परिवार की जान चली जाए पैसा जाने से पैसा वापस मिल जाएगा लेकिन अगर इंसान चला जाएगा तो वह वापस नही मिलता।
ये भी देखें – टीकमगढ़ : बारिश से किसानों की 90 प्रतिशत फसलें हुईं बर्बाद, प्रशासन से है मुआवज़ें की मांग
उनका कहना है। अब उन्होंने माननीय योगी आदित्यनाथ को पोर्टल में एप्लीकेशन दिया है। उनके साथ अब इंसाफ होना चाहिए।
इंडियन बैंक शाखा प्रबंधक अनिल कुमार का कहना है की वह उनके घर 25 जुलाई को गए थे। 24 अगस्त को कोई मुलाकात नहीं हुई है। यह झूठा आरोप है।
ये भी देखें – ललितपुर : उड़द की फसल हुई नष्ट, किसानों की बढ़ी चिंता
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’