कबड्डी खेलती लड़कियां, कबड्डी के क्षेत्र में आगे बढ़ती लड़कियां, कबड्डी में अपना नाम रोशन करती हुई लड़कियां। कबड्डी खेलती ये लड़कियां अपने जीवन में कुछ कर दिखाने का हौसला रखती हैं। यह लड़कियां हैं, वाराणसी जिले के ब्लॉक चोलापुर, ग्राम सभा की।
ये भी देखें – अयोध्या : 25 साल की उम्र में अकेले लड़ रही है 14 केस
कबड्डी खिलाड़ी रश्मि यादव और सिमरन खबर लहरिया को बताती हैं कि वह लोग तकरीबन 4 सालों से कबड्डी खेल रही हैं। वह लोग कई जिलों में भी जाकर कबड्डी खेल चुकी हैं। रश्मि ने बताया कि बचपन से ही उसका सपना था कि वह नेशनल लेवल पर जाकर कबड्डी खेले और अपने देश का नाम रोशन करे।
आज उसके गांव से तकरीबन 20 लड़कियां कबड्डी सीख रही हैं। उसे उसके घर से भी सहयोग मिलता है। हाँ, थोड़ी आर्थिक स्थिति की समस्या रहती है लेकिन जितना हो पाता है, उतना उसका पूरी तरह से साथ दिया जाता है।
वह गाँव की लड़कियों के साथ मिलकर अपने कबड्डी का सपना साकार करना चाहती है।
ये भी देखें – सिवनी : भुनी हुई मछलियों के बिज़नेश से चलाते है पूरा परिवार
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’