पीएम आवास ‘घेराव’ करने के लिए तैयार पंजाब के मंत्री और आप नेता हरजोत सिंह बैंस को पुलिस ने पटेल नगर मेट्रो स्टेशन के बाहर से हिरासत में लिया है। एएनआई ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर दी।
दिल्ली के सीएम और आप पार्टी के प्रमुख अरविन्द केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ आज मंगलवार 26 मार्च को `आप पार्टी` प्रधानमंत्री आवास का `घेराव` करेगी। शराब नीति घोटाले में अरविन्द केजरीवाल को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया था। प्रदर्शन को लेकर दिल्ली पुलिस ने कहा कि प्रदर्शन करने की आप पार्टी को अनुमति नहीं दी गई है। प्रदर्शन के दौरान आप नेता हरजोत सिंह बैंस को पुलिस ने हिरासत लिए जाने की खबर सामने आई है।
ये भी पढ़ें – आप पार्टी प्रमुख और दिल्ली के सीएम केजरीवाल हुए गिरफ्तार, ईडी ने 10 दिन की हिरासत मांगी | Lok Sabha Elections 2024
जानकारी के अनुसार प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने पटेल चौक मेट्रो स्टेशन के बाहर धारा 144 लागू कर दी है।
पीएम आवास ‘घेराव’ करने के लिए तैयार पंजाब के मंत्री और आप नेता हरजोत सिंह बैंस को पुलिस ने पटेल नगर मेट्रो स्टेशन के बाहर से हिरासत में लिया है। एएनआई ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर दी।
#WATCH दिल्ली: शराब नीति मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ AAP के पीएम आवास ‘घेराव’ के विरोध के दौरान पुलिस ने पंजाब के मंत्री और आप नेता हरजोत सिंह बैंस को पटेल चौक मेट्रो स्टेशन के बाहर से हिरासत में लिया।
प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली पुलिस… pic.twitter.com/NaeAl3RZ4g
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 26, 2024
शराब नीति मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ AAP के पीएम आवास ‘घेराव’ के विरोध के दौरान पुलिस ने पंजाब के मंत्री और आप नेता हरजोत सिंह बैंस को पटेल नगर मेट्रो स्टेशन के बाहर से हिरासत में लिया।
प्रदर्शन को लेकर दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन(DMRC) ने कहा, “सुरक्षा कारणों से लोक कल्याण मार्ग मेट्रो स्टेशन, पटेल चौक मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 3 और केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 5 पर प्रवेश/निकास अगली सूचना तक बंद रहेंगे।”
प्रदर्शन की वजह से पटेल चौक मेट्रो स्टेशन के बाहर पुलिस को तैनात किया गया है। एएनआई ने सोशल मीडिया X पर दिल्ली पुलिस की कड़े सुरक्षा में तैनात दिल्ली पुलिस का वीडिओ साझा किया है।
#WATCH शराब नीति मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ आम आदमी पार्टी, पीएम आवास का ‘घेराव’ करेगी। इसके मद्देनज़र पटेल चौक मेट्रो स्टेशन के बाहर पुलिस की तैनाती और सुरक्षा बढ़ा दी गई है। pic.twitter.com/KDs54EUY2s
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 26, 2024
बता दें कि अरविंद केजरीवाल फिलहाल 28 मार्च तक ईडी की हिरासत में रहेंगे।