खबर लहरिया Blog आप पार्टी प्रमुख और दिल्ली के सीएम केजरीवाल हुए गिरफ्तार, ईडी ने 10 दिन की हिरासत मांगी | Lok Sabha Elections 2024

आप पार्टी प्रमुख और दिल्ली के सीएम केजरीवाल हुए गिरफ्तार, ईडी ने 10 दिन की हिरासत मांगी | Lok Sabha Elections 2024

आज शुक्रवार 22 मार्च को ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने केजरीवाल को 10 दिन की हिरासत में रखने की मांग की है। राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किए जाने पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, “मैं चाहे अंदर रहूं या बाहर, मेरा जीवन देश के लिए समर्पित है।”

delhi-cm-kejriwal-arrested-ed-seeks-10-days-custody-lok-sabha-election-2024

                                                दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करते हुए ईडी ( फोटो – सोशल मीडिया)

लोकसभा चुनाव 2024: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शराब नीति घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कल शाम गुरुवार 21 मार्च को गिरफ्तार कर लिया था। आज शुक्रवार 22 मार्च को ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने केजरीवाल को 10 दिन की हिरासत में रखने की मांग की है। राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किए जाने पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, “मैं चाहे अंदर रहूं या बाहर, मेरा जीवन देश के लिए समर्पित है।”

एएनआई की रिपोर्ट ने वीडियो साझा किया जिसमें केजरीवाल बोलते हुए दिख रहे हैं। उन्होंने कहा कि “मैं चाहे अंदर रहूं या बाहर, मेरा जीवन देश के लिए समर्पित है।”

गिरफ्तारी के बाद दिल्ली के सीएम केजरीवाल को आज शुक्रवार 22 मार्च को दिल्ली राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया जहां ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने सीएम की 10 दिन की हिरासत मांगी। एएनआई ने सोशल मीडिया X पर इसका वीडियो शेयर किया।

बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय ने उत्पाद शुल्क निति मामले में केजरीवाल को 9 से अधिक समन जारी किए थे।

प्रवर्तन निदेशालय ने राउज एवेन्यू कोर्ट के सामने कहा कि “केजरीवाल मुख्य रूप से शराब घोटाले मामले में शामिल थे।”

ये भी देखें – दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को ईडी का सातवां समन, कहा ‘चंडीगढ़ मेयर चुनाव का बदला’

विपक्ष के आरोप गिरफ्तारी को लेकर

कर्नाटक के सीएम और कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने कहा कि “यह केजरीवाल को धमकाने के लिए गिरफ्तार किया गया है। उन्हें गिरफ्तार करने के लिए कोई सबूत नहीं था। मुझे नहीं पता कि उन्होंने उन्हें क्यों गिरफ्तार किया है। यह अलोकतांत्रिक है और इससे पता चलता है कि यह एक तानाशाही सरकार है।”

ये भी देखें – चंडीगढ़ मेयर चुनाव: आप पार्टी के कुलदीप कुमार बने नये मेयर, बैलेट पेपर मामले में बीजेपी के अधिकारी पर मुकदमे का आदेश

आप पार्टी का प्रदर्शन

केजरीवाल की गिरफ्तारी होने के बाद आप पार्टी ने प्रदर्शन किया तो सूरत, लखनऊ, जम्मू आदि विभिन्न शहरों में आप कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया। उनकी गिरफ्तारी के बाद आप पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन करने पर पार्टी के कार्यकर्ताओं और आप पार्टी की विधायक आतिशी को भी हिरासत में लिए जाने की खबर सामने आयी है।

 

यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें

If you want to support our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our premium product KL Hatke