आने वाले नगर निकाय चुनाव में जिला गाज़ीपुर से महिला सभासद के पद पर रीना यादव पहली बार खड़ी हुई हैं। उनके पिता बच्चा यादव कई सालों से वहाँ के एमएलए के पद पर हैं और रीना यादव भी पिछले 15 सालों से राजनीति के क्षेत्र में काम कर रही हैं। रीना यादव एल.आई.सी एजेंट के तौर पर काम करती हैं और समाज सेविका के तौर पर भी वह काम करती हैं।
ये भी देखें – हमीरपुर : जनता ने साथ दिया तो बदलूंगा कस्बे की तस्वीर – वैभव सोनी युवा | UP Nagar Nikay Chunav 2022
उन्होंने महिलाओं, खास करके विधवाओं के लिए काफी काम किया है। वह उनके हक़ के लिए पुलिस-कचहरी तक भी जाती हैं। रीना का कहना है कि जब तक महिलायें अपने हक़ के लिए आगे नहीं आएंगी तब तक यह समाज उन्हें ढंग से जीने नहीं देगा। वह कहती हैं कि महिलाएं पुरुषों से हर काम में तत्पर हैं।
उनकी जनता से यही मांग है कि वह उनका भरपूर समर्थन करें और इस बार के चुनाव में उनकी जीत हासिल करने में मदद करें।
ये भी देखें – महिला व महिला हिंसा के नाम पर बनते तथाकथित ब्रांड्स : चुनाव, राजनीति और सत्ता
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’